Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

2.0 के मेकर्स को लगा झटका, रिलीज होते ही HD प्रिंट में हुई लीक

2.0 के मेकर्स को लगा झटका, रिलीज होते ही HD प्रिंट में हुई लीक
रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 रिलीज हो चुकी है। इस मेगा बजट फिल्म को ऑनलाइन लीक न होने देने के लिए काफी इंतजाम किए गए थे लेकिन रिलीज के बाद ही फिल्म के लीक होने की खबर आ गई है।
 
पायरेसी के लिए कुख्यात वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने रिलीज के कुछ घंटे के भीतर ही फिल्म 2.0 को ऑनलाइन फुल एचडी प्रिंट में लीक कर दिया है। फिल्म लीक होने से मेकर्स काफी परेशान है। क्योंकि इससे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सीधा असर पड़ेगा। 
 
यह फिल्म 543 करोड़ रुपए के भारी-भरकम बजट से बनी है। 2.0 की रिलीज़ से ठीक पहले मद्रास हाई कोर्ट ने 37 इंटरनेट सर्विस प्रवाइडर (ISPs) को 12,000 से ज्यादा उन वेबसाइटों को ब्लॉक करने का निर्देश दिया था जिनपर तमिल फिल्मों का पायरेटेड वर्जन दिखाया जाता है। 
 
फिल्म 2.0 को लेकर पायरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स के नाम से किसी अनवैरिफाइड ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इसे लीक करने की पहले ही धमकी दी थी। हालांकि बाद में पायरेसी वेबसाइट ने इस मामले पर सफाई भी दी थी और कहा था कि उनका कोई भी ट्विटर हैंडल नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

राजपाल यादव को चेक बाउंस मामले में 3 महीने की जेल