Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

1 लीटर में 36 किमी चलेगी बजाज की क्‍यूट कार, कार बाजार में छिड़ सकती है नई जंग...

1 लीटर में 36 किमी चलेगी बजाज की क्‍यूट कार, कार बाजार में छिड़ सकती है नई जंग...
, शुक्रवार, 15 जून 2018 (17:03 IST)
बढ़ते पेट्रोल के दाम और प्रदूषण से निपटने के लिए बजाज ने एक ऐसी कार पेश की है जो न सिर्फ पैसे बचाएगी बल्कि इसे पर्यावरण के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जा रहा है।
 
बजाज की कार क्‍यूट (Qute) के सड़क पर उतरने का रास्‍ता साफ होता दिख रहा है। माना जा रहा है कि quadricycle कैटगरी की इस कार के आने के भारतीय कार बाजार में एक नया ही सेंगमेंट आ जाएगा और इससे मार्केट में नई जंग छिड़ सकती है। मि‍नि‍स्‍टरी ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हार्इवेज ने क्वॉड्रासाइकिल (quadricycle) के कमर्शियल इस्तेमाल के पॉलिसी के ड्रॉफ्ट को लगभग मंजूरी दे दी है। 
 
उल्लेखनीय है जहां एशिया और यूरोप में क्वॉड्रासाइकिल बेहद लोकप्रिय है वहीं भारत के लिए यह नया है। अभी तक इस कैटेगरी में केवल बजाज की क्यूट ही उपलब्ध है। नोटिफिकेश आने के बाद बजाज को अपनी इस बेहद किफायती कार को भारत में बेचने की अनु‍मति मिलना आसान हो जाएगा।
Qute कार को बजाज ऑटो ने 2012 के दि‍ल्‍ली ऑटो शो में RE60 के नाम से पेश कि‍या गया था। हालांकि भारत में क्‍वाड्रा साइकिल को मंजूरी नहीं होने के कारण यह मार्केट में नहीं उतर सकी थी। हालांकि इस बीच साउथ ईस्‍ट एशि‍या दुनिया के कई देशों में यह बेहद पॉपुलर हो गई। कम कीमत और ज्‍यादा माइलेज को इस कार की ताकत माना जाता है। 
कंपनी का दावा है यह कार अब तक बनी सबसे ग्रीन कार है। इसका मतलब ये है कि‍ यह कार सबसे कम सीओ2 उत्‍सर्जि‍त करती है। सामान्‍य भाषा में कहें तो यह कार सबसे कम पॉल्युशन करती है। इसमें 216.6 सीसी का इंजन है। पेट्रोल से चलने वाली यह कार सीएनजी व एलपीजी वैरि‍एंट में भी उपलब्ध है। 
 
अधि‍कतम स्‍पीड़ 70 कि‍लोमीटर और पीक पावर 13.2 पीएस है। इसमें परफॉर्मेंस और कंट्रोल बढ़ाने वाला वाटर कूल्‍ड डि‍जि‍टल ट्राई स्‍पोर्ट इग्‍नीशन 4 वॉल्‍व इंजन लगा है। कार का वजन 450 कि‍लो से कम है। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पुर्तगाल-स्पेन मैच में रेमोस-रोनाल्डो होंगे आमने-सामने, क्या स्पेन रख पाएगा दबदबा?