Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

महू में मोदी का मंत्र, ग्रामोदय से भारत उदय...

Webdunia
गुरुवार, 14 अप्रैल 2016 (13:31 IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को देश के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 125 वीं जयंती के मौके पर यहां कालीपल्टन क्षेत्र में स्थित उनकी जन्म स्थली पर निर्मित अम्बेडकर स्मारक में दलित नेता को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा...


* मोदी ने लगवाए जय भीम-जय भीम के नारे।
* पाई-पाई का सदुपयोग करते हुए काम कर पाए तो भारत का विकास अपने आप हो जाएगा।
* गरीब गरीब कहने वालों ने उनके लिए क्या किया? हम कुछ कर रहे हैं तो सवाल उठाए जा रहे हैं।
* आज पूरे देश में ग्रामोदय से भारत उदय रूपी आंदोलन का आगाज इस धरती से हो रहा है।
* दूसरे के घर में बर्तन धोने वाली का बेटा आज पीएम बन पाया तो इसका श्रेय अंबेडकर को जाता है।

* लाखों करोड़ों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। 
* बाबा साहब अंबेडकर एक दिव्य दृष्टा थे।
* दुनिया आर्थिक संकट झेल रही है, हम नए नए अवसर खोज रहे हैं। 
* दुनिया में भारत के आर्थिक विकास की जय जयकार।
* गरीबों के लिए बीमा योजना का लोगों को फायदा मिल रहा है।
* हमने जनधन अकाउंट खोले। आज गरीब को साहूकारों के पास नहीं जाना पड़ता।
* बैंक गरीबों के लिए नहीं खुले थे इसलिए उन्हें साहूकारों और चिटफंड वालों के पास जाना पड़ता।
* गरीब को चिटफंड वालों के पास क्यों जाना पड़ा।

* आने वाले तीन वर्षों मैं हम पांच करोड़ परिवारों को लकड़ी के चूल्हे से मुक्ति दिलाकर गैस कनेक्शन देंगे।
* पिछले वर्ष एक करोड़ गरीब लोगों को गैस कनेक्शन दिए गए।
* मैंने ऐसे ही चलते चलते कह दिया, 90 लाख लोगों ने सब्सिडी छोड़ दी।
* मैंने लोगों से कहा कि आप गैस सब्सिडी छोड़ें।
* जिस मां के शरीर में इतना धुंआ जाता है, वह बीमार होगी की नहीं।
* विज्ञान कहता है कि जब मां लकड़ी का चूल्हा जलाती है तो उसके शरीर में 400 सिगरेट जितना धुआं जाता है।

* ग्रामोदय से भारत उदय में इस बात पर भी बल दिया गया है।
* पुरे देश को इसका अनुसरण करना होगा।
* यह अंबेडकर को जिले की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि।
* इंदौर ने पूरे जिले को खुले में शौच के लिए जाने से मुक्त कराया।

* अगर योजनाबद्ध तरीके से काम हो तो बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।
* आज सरकारी खजाने से एक गांव को करीब करीब 75 लाख मिलता है।
* इसी से शहरों का भी विकास होगा।
* जब तक गांव के व्यक्ति की क्रय झमता नहीं बढ़ेगी।
* लोगों ने कहा कि काम कठिन है, मैंने कहा काम कठिन है तभी तो मुझे मिला है, सरल होता तो कोई भी कर देता।
* 2028 तक किसानों की आय दोगुना करना है।
* आय दोगुनी कैसे हो इस पर मध्यप्रदेश में काम शुरू हो चुका है।

* किसान अपनी जेब भरने से नहीं दूसरों का पेट भरने से संतुष्ट होता है।
* किसान को अगर पानी मिल जाए तो मिट्टी में भी सोना उपजा सकता है।
* ढाई लाख गांवों को डिजिटल कनेक्टिवीटि देनी है। 
* यह जनता को पल-पल, पाई-पाई का हिसाब देने वाली सरकार है।
* विकास के सभी रास्तों को हमें गांवों की ओर मोड़ना है।

 * जिस काम में 70 साल लगे मैंने हजार दिन में इसे पूरा करने का बीड़ा उठाया।
* मैंने देश के सामने देश से वादा किया कि एक हजार दिन में सभी गांवों में बिजली होगी।
* मैंने कहा, वक्त बदल चुका है, गति तेज करनी होगी।
* मेरा बैचेन होना स्वाभाविक था। मैंने अफसरों से समय का पूछा तो उन्होंने कहा कि सात साल लगेंगे।
* मैं सोच रहा था 200-500 गांव दूर दराज के इलाके में होंगे। लेकिन मुझे बताया कि 18000 गांवों में बिजली नहीं है।
* मैंने अफसरों से पूछा कितने गांवों में बिजली का खंभा नहीं पहुंचा।

* आजादी के इतने साल बाद भी गांवों के जीवन में बदलाव नहीं आया।
* गांवों के जीवन में बहुत कुछ करना बाकी है।

* भारत का आर्थिक विकास शहरों के विकास से होने वाला नहीं है, इसके लिए गांवों की नींव को मजबूत करना होगा।
* बाबा साहब ने जो संविधान दिया, महात्मा गांधी ने जो ग्राम स्वराज दिया, उस दिशा में काम अभी बाकी है।
* 14 अप्रैल से 24 अप्रैल तक सभी राज्य सरकार के सहयोग से ग्रामोदय से भारत उदय अभियान प्रारंभ हो रहा है।
* अपमानित होकर भी उन्होंने सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जंग छेड़ी।

*उन्होंने भारत की मिट्टी से  नाता जोड़कर अपने को उसमें खपा दिया।
*इस देश के दलित, शोषित और पीड़ितों के लिए उनके मन में आग थी।
*बाबा साहब जीवन जीते नहीं थे, जीवन को संघर्ष में जोड़ देते थे।
*बाबा साहब अंबेडकर एक व्यक्ति नहीं, संकल्प का दूसरा नाम थे।

*  बाबा साहब जीवन जीते नहीं थे, जीवन को संघर्ष में जोड़ देते थे।
* बाबा साहब अंबेडकर एक व्यक्ति नहीं, संकल्प का दूसरा नाम थे।
 
 
*
* इस दौरान उनके साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अम्बेडकर स्मारक के अन्य अधिकारी थे।
* महू छावनी कस्बे में 14 अप्रैल 1891 को डॉ. अंबेडकर का जन्म हुआ था। प्रदेश सरकार ने उनकी याद में यहां कालीपल्टन क्षेत्र में स्थित उनके जन्म स्थान पर एक भव्य स्मारक बनवाया।
* डॉ अंबेडकर की स्मृति में उनकी जन्म स्थली पर वर्ष 2008 में बने भव्य स्मारक पर आने वाले नरेन्द्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं।
* अम्बेडकर स्मारक में प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग 15 मिनट का समय बिताया और डॉ अंबेडकर से जुड़ी वस्तुओं का अवलोकन किया।
* अंबेडकर जन्मस्थली पहुंचे मोदी, अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

* महू पहुंचे मोदी, कुछ ही देर में करेंगे ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की शुरुआत।
* इंदौर पहुंचे पीएम मोदी, इंदौर से हैलीकॉप्टर से जाएंगे महू।



* प्रधानमंत्री मोदी आज देशव्यापी 'ग्रामोदय से भारत उदय अभियान' का शुभारंभ करेंगे।
* 20 मिनिट अंबेडकर जन्मस्थल स्मारक पर रहेंगे मोदी। अंबेडकर के जीवनवृत्त की प्रदर्शनी भी देखेंगे।
* पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम
 चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात। 
एसपीजी का कड़ा पहरा।
* आरएसएस बैंड ने आकर्षक बैंड की ध्वनि के साथ दी डॉ. अंबेडकर को सलामी।
* भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे इन्दौर से महू के लिए रवाना।
* मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया, 'महू के अंबेडकर नगर स्थित अंबेडकर स्मारक परिसर में भव्य समारोह होने जा रहा है। 
* प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को प्रदेश के प्रत्येक गांव का निवासी सुन सके, इसके लिए प्रत्येक पंचायत में इसकी व्यवस्था की गई है।
* अभियान को राज्य में जनता का अभियान बनाया जाएगा।
* प्रधानमंत्री मोदी एक ध्वज सौंपेंगे जो राज्य की हर ग्राम पंचायत तक पहुंचेगा।
* यह अभियान गांव की समस्याओं के समाधान में बड़ा मददगार बनेगा।
* अभियान के दौरान सामाजिक समरसता के कार्यक्रम के अलावा ग्राम, किसान सभाएं होंगी और अधिकारी भी इस दौरान गांव तक जाएंगे, जो ग्रामीणों की समस्याओं का निपटारा करेंगे।
* देश में यह अभियान 14 से 24 अप्रैल तक चलेगा, मगर प्रदेश में यह अभियान 14 अप्रैल से 31 मई तक जारी रहेगा।

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

Show comments