Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

आईपीएल में हैदराबाद की अब तक की सबसे बड़ी जीत

आईपीएल में हैदराबाद की अब तक की सबसे बड़ी जीत
राजकोट , गुरुवार, 21 अप्रैल 2016 (23:58 IST)
राजकोट। कप्तान डेविड वॉर्नर के नाबाद 74 और शिखर धवन के नाबाद 53 रनों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायंस को उसके घरेलू मैदान पर 10 विकेट से रौंद डाला। आईपीएल के इतिहास में हैदराबाद की यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है। हैदराबाद इस जीत से इसलिए भी ज्यादा खुश है क्योंकि उसके सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का फॉर्म लौट आया है।
जीत के लिए मिले 136 रनों के लक्ष्य को सनराइजर्स हैदराबाद ने 15वें ओवर में ही हासिल कर लिया, वह भी कोई विकेट गंवाए बगैर। कप्तान डेविड वॉर्नर ने 48 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 74 रन की पारी खेली जबकि शिखर धवन ने 41 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से नाबाद 41 रन बनाए। हैदराबाद की जीत में गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी महती भूमिका अदा की और 29 रन की कीमत पर चार विकेट हासिल किए। 
 
इस मैच के बाद अंक तालिका में कोलकाता की टीम 4 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर शीर्ष पर है। गुजरात ने भी 4 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक जुटाए हैं। दिल्ली की टीम 3 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक और हैदराबाद की टीम 4 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक पर है। मुंबई ने 5 मैच खेले हैं और सिर्फ 2 ही जीते हैं। उसके खाते में भी चार अंक जमा हैं, जबकि पुणे की टीम 3 मैच में 1 जीत के साथ 2 अंक पर है।  
 
गुरुवार को हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गुजरात को बल्लेबाजी का मौका दिया लेकिन मेजबान टीम विपक्षी की कसी हुई गेंदबाजी के सामने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 135 रन ही बना सकी। टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाने का जिम्मा अकेले कप्तान सुरेश रैना ने संभाला और 51 गेंदों में नौ चौके लगाकर 75 रन बनाए। रैना ने इसी के साथ ट्वंटी 20 क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे कर लिए। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।
        
आईपीएल-9 की नई टीम गुजरात इस समय टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है और अपने पिछले तीनों मैच जीत चुकी है लेकिन इस मुकाबले में उसे हैदराबाद की काफी मजबूत गेंदबाजी का सामना करना पड़ा, जिसने गुजरात के बल्लेबाजों को काफी बांधे रखा और टीम के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर और ओपनर आरोन फिंच इस बार शून्य पर ही आउट हो गए। हालांकि फिर ब्रैंडन मैकुलम और रैना ने दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। लेकिन मैकुलम भी इस बार सस्ते में आउट हुए और 18 रन ही बना सके। उन्होंने 17 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाया।
 
टीम के ओपनिंग दोनों बल्लेबाजों के पैवेलियन लौटने के बाद कप्तान ने विषम परिस्थिति में अर्धशतक जड़ा। रैना छठे बल्लेबाज के रूप में 19वें ओवर में आउट हुए। उन्हें भुवनेश्वर ने मोएसिस हैनरिक्स के हाथों कैच कराया। हालांकि इस बार गुजरात की बल्लेबाजी में दम नहीं दिखा और तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंचे। शादी के बाद वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने 14 गेंदों में 14 रन का योगदान दिया।
          
दिनेश कार्तिक आठ रन, ड्वेन ब्रावो आठ रन, अक्षदीप नाथ पांच रन, डेल स्टेन एक रन बनाकर आउट हुए। प्रवीण कुमार एक रन पर नाबाद रहे। हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे और चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट हासिल किए। बरिंदर शरण ने 36 रन देकर एक विकेट, मुस्ताफिजुर रहमान ने 19 रन, दीपक हुड्डा ने 22 रन और बिपुल शर्मा ने 10 रन देकर एक विकेट लिया। (वेबदुनिया/वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati