Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

वीडियो बनाकर पुलिस पर उठाए सवाल, फिर ट्रेन के आगे कूद गया युवक

वीडियो बनाकर पुलिस पर उठाए सवाल, फिर ट्रेन के आगे कूद गया युवक
webdunia

संदीप श्रीवास्तव

, गुरुवार, 20 मई 2021 (20:21 IST)
अयोध्या। एक युवक ने खुदकुशी से पहले बनाए वीडियो में पुलिस और अपने पड़ोसी पर आरोप लगाए, फिर उसने ट्रेन के कूदकर जान दे दी। यह घटना बेनीगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास की है, जहां से युवक का शव बरामद हुआ है।

दरअसल, युवक अमित मौर्य ने मौत से पहले बनाए वीडियो में नगर क्षेत्र की देवकाली चौकी के प्रभारी, आरक्षी हेमंत तथा नगर कोतवाल से परेशान होकर अपनी जान देने की बात कही है। उसने आरोप लगाया कि जमीनी विवाद में पुलिस दूसरे खेमे को संरक्षण प्रदान कर रही है। मृतक की पहचान बछड़ा सुलतानपुर निवासी के रूप में हुई है। 
 
गुरुवार सुबह रेलवे कर्मचारी की सूचना पर परिजनों संग पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाल नीतीश श्रीवास्तव के मुताबिक मृतक द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य को लेकर हुई शिकायत के बाद सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा स्थगन आदेश के परिप्रेक्ष में पुलिस ने काम रुकवा दिया था। इसी कारण वीडियो वायरल कर मृतक ने पुलिस पर सवाल उठाए हैं।
 
वायरल वीडियो के बाद अयोध्या पुलिस में हड़कंप मच गया है। अमित ने मौत से पहले बनाए वीडियो में अपने पड़ोसी रामउजागिर मौर्य एवं अपने चाचाओं पर भी आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि उसके परिवार के साथ बेईमानी की गई है। उसने कहा कि कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार से तंग आ गया हूं। ईमानदारी आदमी के लिए कहीं न्याय नहीं है। 
 
मृतक अमित मौर्य का पड़ोसी राम उजागिर मौर्य से संपत्ति विवाद चल रहा था जो वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है। इस बीच, एसएसपी शैलेष पांडेय ने जांच का आदेश दिया है। एसपी ग्रामीण इस पूरे मामले की जांच करेंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

केंद्र का राज्यों से म्यूकरमाइकोसिस को महामारी घोषित करने का अनुरोध