Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सेंसेक्स 183 अंक लुढ़का, निफ्टी 15700 के नीचे आया

सेंसेक्स 183 अंक लुढ़का, निफ्टी 15700 के नीचे आया
, शुक्रवार, 9 जुलाई 2021 (17:30 IST)
मुंबई। बीएसई सेंसेक्स में शुक्रवार को 183 अंक की गिरावट आई। मानक सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस में नुकसान के साथ बाजार नीचे आया। 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 182.75 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,386.19 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 38.10 अंक यानी 0.24 प्रतिशत टूटकर 15,689.80 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में करीब 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ बजाज ऑटो का शेयर सर्वाधिक नुकसान में रहा। इसके अलावा, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा का स्थान रहा। दूसरी तरफ, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल और एनटीपीसी समेत अन्य शेयर लाभ में रहे।

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि वित्तीय शेयरों में मुनाफावसूली जारी रहने से घरेलू शेयर बाजार में गिरावट आई। हालांकि धातु, दवा और रियल्टी सूचकांक चमक में रहे, जबकि टीसीएस की आय अनुमान से कम रहने से आईटी सूचकांक में नरमी रही। मझोली और छोटी कंपनियों (मिडकैप और स्मॉलकैप) के शेयरों में लिवाली देखी गई। इसका कारण कमाई की संभावना में सुधार से निवेशक इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं।

उन्होंने कहा, राज्यों में पाबंदियों में ढील से कारोबारी गतिविधियां बढ़ रही हैं, लेकिन हाल में संक्रमण के मामले बढ़ना निकट भविष्य में जोखिम का कारण हो सकता है। जापान में टोक्यो में नई पाबंदियां लगाई जा रही हैं।एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, सियोल और टोक्यो नुकसान में रहे, जबकि हांगकांग में तेजी रही।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.08 प्रतिशत बढ़कर 74.92 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पीएम को भेंट की गई पुस्तक 'द रामायण ऑफ श्री गुरु गोविंद सिंहजी' की पहली प्रति