Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

BJP ने महाराज शिवाजी की धरती पर किया 'फर्जिकल स्ट्राइक' : उद्धव ठाकरे

BJP ने महाराज शिवाजी की धरती पर किया 'फर्जिकल स्ट्राइक' : उद्धव ठाकरे
, शनिवार, 23 नवंबर 2019 (13:41 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में रातभर चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद सरकार बनाने में विफल रही शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा है कि यह छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती पर 'फर्जिकल स्ट्राइक' है और राज्य की जनता इसका करारा जवाब देगी।
 
ठाकरे ने राकांपा नेता शरद पवार के साथ शनिवार को यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य में यह राजनीतिक घटनाक्रम रात के अंधेरे में हुआ जो चौंकाने वाला है। शिवसेना अंधेरे में नहीं बल्कि जो भी करती है, दिन के उजाले में करती है।
 
उन्होंने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि वे तोड़ने का काम करते हैं और हम जोड़ने का काम करते हैं। हरियाणा और कई अन्य राज्यों में किस तरह से लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ हुआ है यह पूरे देश ने देखा है।
 
महाराष्ट्र में भी सत्ता पाने के लिए जो खेल किया गया है, उसको भी पूरा देश और महाराष्ट्र की जनता देख रही है और उसका उन्हें परिणाम भुगतना पड़ेगा।
 
कांग्रेस नेता अहमद पटेल तथा केसी वेणुगोपाल को भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होना था, लेकिन आखिरी समय में घोषणा की गई कि कांग्रेस संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में शामिल नहीं होगी। इस बीच कांग्रेस ने भी महाराष्ट्र में हुए घटनाक्रम को राजनीतिक कुटिलता तथा जनादेश के साथ धोखा करार दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मेरे पास नंबर, सरकार हम बनाएंगे, अजित के साथ जाने वाले विधायकों पर होगी कार्रवाई : शरद पवार