Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

दिल्ली वनडे में क्या बारिश डालेगी खलल? टॉस बनेगा दोनों टीमों के लिए अहम

Webdunia
सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 (19:00 IST)
नई दिल्ली: शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका का सामना यहां अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को करते हुए सीरीज जीतने की जीतोड़ कोशिश
करेगी।तीसरे मैच की मेजबान दिल्ली में तीन दिनों से रिमझिम बादल बरस रहे हैं। यदि रविवार को बादल नहीं छटते तो ओवरों की संख्या घटाई जा सकती है या मैच रद्द भी हो सकता है।

ऐसे में दिल्ली जो कि हमेशा से ही स्पिन के लिए मददगार पिच मानी जाती है उसका कलेवर बदलने का खतरा बरकरार रहेगा। वहीं टॉस भी दोनों कप्तानों के लिए अहम बन जाएगा। बारिश की संभावना ना भी होती तो इस वक्त शाम को ओस का खतरा रहता है। ऐसे में टॉस जीतकर कप्तान गेंदबाजी करना ही पसंद करेगा।

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के लिये ऑस्ट्रेलिया जा चुकी मुख्य टीम की गैरमौजूदगी में युवा प्रतिभाओं ने भारत का सराहनीय प्रतिनिधित्व किया है। पहले मैच में केवल नौ रन से हारने के बाद भारत ने शानदार वापसी की और दूसरा एकदिवसीय मैच सात विकेट से जीत लिया। पहले मैच में जहां संजू सैमसन ने 86 रन की नाबाद पारी खेली, वहीं दूसरे मैच में श्रेयस अय्यर ने शतक जड़ा। ईशान किशन ने भी रांची में अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए सात छक्कों के साथ 93 रन की पारी खेलकर दर्शकों का मन मोह लिया।

इसके अलावा गेंदबाजों ने भी दूसरे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले मैच में भारत की हार की वजह बनी डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन की साझेदारी तोड़ने में असफल रहे गेंदबाजों ने दूसरे मैच में न केवल सही समय पर विकेट निकाले, बल्कि डेथ ओवरों में दक्षिण अफ्रीका के रनों पर भी लगाम लगा दी। नतीजतन दक्षिण अफ्रीका आखिरी आठ ओवरों में केवल 41 रन जोड़कर 50 ओवर में 278/7 का स्कोर ही खड़ा कर सकी। इस मैच में मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में केवल 38 रन देने के अलावा क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स और केशव महाराज का विकेट भी निकाला। टी20 विश्व कप से ठीक पहले मोहम्मद सिराज का यह प्रदर्शन भारत के लिये अच्छी खबर है, क्योंकि वह चोटग्रस्त जसप्रीत बुमराह के स्थान पर ऑस्ट्रेलिया जाने के प्रबल दावेदार हैं।

भारत हालांकि चाहेगा कि धवन और शुभमन गिल तीसरे मैच में कुछ रन बनायें। धवन-गिल को रांची में अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वे क्रमशः 13 और 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। धवन अगले साल होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारत के संभावित सलामी बल्लेबाज हैं, इसलिये उनके बल्ले से निकले रन उनके साथ-साथ भारत के लिये भी फायदेमंद होंगे।

दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान और सलामी बल्लेबाज टेम्बा बावुमा टी20 विश्व कप से पहले अपने खाते में कुछ रन जोड़ना चाहेंगे। बावुमा ने भारत दौरे के तीन टी20 मैचों में जहां कुल तीन रन बनाये, वहीं पहले एकदिवसीय मैच में आठ रन बनाने के बाद वह दूसरे एकदिवसीय मैच से बाहर रहे। अगर वह तीसरा वनडे खेलते हैं तो इस मैच में बनाये गये रन उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले आत्मविश्वास देंगे।
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

संघर्ष से लेकर उपलब्धियों तक का सफर बताते रानी रामपाल के आंखो में आया पानी (Video)

पुणे टेस्ट में पानी नहीं मिलने पर दर्शक हुए नाराज, लगाए MCA के खिलाफ नारे

वाशिंगटन सुंदर ने 3 साल बाद वापसी करते हुए मचाया गदर, 7 विकेट चटकाकर लिखा इतिहास

7 विकेट की सुंदर वापसी, न्यूजीलैंड की टीम 259 रनों पर सिमटी

अनूठे प्रयोग से साजिद और नोमान ने इंग्लैंड के 9 विकेट झटके

આગળનો લેખ
Show comments