Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कानपुर वनडे को लेकर दूर हुई चेतन चौहान की चिंता

कानपुर वनडे को लेकर दूर हुई चेतन चौहान की चिंता
webdunia

अवनीश कुमार

, सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (19:16 IST)
लखनऊ। कानपुर में 29 अक्टूबर को भारत-न्यूजीलैंड के बीच ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है। सोमवार को मैच की तैयारियों का जायजा लेने खेल मंत्री चेतन चौहान ने स्टेडियम पहुंचे। वनडे को लेकर चौहान को जो चिंता सता रही थी, वह अब दूर हो गई हैं।
 
चौहान ने यहां पर नए वीवीआईपी पैवेलियन और खिलाड़ियों के नए ड्रेसिंग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेडियम के अंदर बाहर मजदूर दीवारों को पेंट करने में जुटे हुए थे। दर्शकों की भीड़ को देखते हुए एंट्री गेट पर बेरिकेटिंग कर दी गई है। 
 
ग्रीनपार्क स्टेडियम की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम कर दिए गए है। पूरे ग्राउंड में पानी का छिड़काव कर ग्राउंड की नींव को मजबूत किया जा रहा है। लगभग सभी तैयारियों को लेकर ग्रीनपार्क मैच के लिए तैयार है।
 
 
क्या बोले खेलमंत्री : खेल मंत्री चेतन चौहान ने मीडिया से नए ड्रेसिंग रूम की तैयारियों को लेकर कहा की 95 फीसदी काम हो गया और अगले दो दिन में बचा हुआ काम भी पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि, अधिकारियों की देखरेख में ठेकेदार अच्छा काम कर रहे हैं इसलिए समय ज्यादा लग रहा है। 
 
कुछ एक चीज को लेकर खेल मंत्री बोले, सब चीज मेरे हिसाब से नहीं हो सकती। मुझे नये प्लेयर्स के ड्रेसिंग रूम की जो चिंता थी, वो दूर हो गई है। अब प्लेयर्स के नए ड्रेसिंग रूम से मैं संतुष्ट हूं। हम चाहते हैं कि मैच के दौरान नए ड्रेसिंग रूम का प्रयोग हो, लेकिन यह निर्णय यूपीसीए को लेना है। 
 
प्रशासन के द्वारा खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से होटल तक और होटल से ग्राउंड तक आने जाने की व्यवस्था की जाएगी। प्रशासन मैच के दौरान आने जाने वाले लोगों पर निगरानी रखेगा। प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि होटल में रह रहे लोगों पर नजर रखी जाए और सभी का वेरिफिकेशन किया जाए।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भारतीय हॉकी टीम में अब भी निरंतरता की कमी