Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

UP में धार्मिक स्थलों के अंदर एकसाथ 5 से अधिक श्रद्धालुओं के जाने पर रोक

UP में धार्मिक स्थलों के अंदर एकसाथ 5 से अधिक श्रद्धालुओं के जाने पर रोक

अवनीश कुमार

, शनिवार, 10 अप्रैल 2021 (23:26 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार दिन-प्रतिदिन सख्त होती जा रही है।जहां अभी कुछ दिन पूर्व योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के कोरोना संक्रमण में सर्वाधिक प्रभावित जिले कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज व वाराणसी में नाइट कर्फ्यू लगाते हुए शक्ति से पालन कराने के निर्देश दिए थे तो वहीं आज देर रात योगी सरकार ने प्रदेश में एक बार में धार्मिक स्थलों के अंदर 5 से अधिक श्रद्धालुओं के जाने पर रोक लगाने के दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

जिसकी पुष्टि करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने टि्वटर अकाउंट से एक बयान जारी करते हुए कहा कि धर्मस्थलों में 5 से अधिक लोगों को एक साथ प्रवेश की अनुमति न दी जाए।बाजारों में व्यापारियों से संवाद बनाकर उनका सहयोग लेते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए।
webdunia

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 12,787 नए मामले आए हैं और अभी तक प्रदेश में 58,801 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 32,900 लोग होम आइसोलेशन में हैं, वहीं निजी चिकित्सालयों में 991 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं।

प्रदेश में लखनऊ ने नए संक्रमितों के मामले में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।लखनऊ में 24 घंटे में 4059 नए केस मिले हैं, जबकि 23 लोगों ने दम तोड़ दिया। लखनऊ में अब 16990 एक्टिव केस हैं। लखनऊ के बाद प्रयागराज में 1460 नए केस सामने आए हैं, यहां दो लोगों की मौत हो गई है। यहां पर 6902 एक्टिव केस हैं। वाराणसी में 983 और कानपुर नगर में 706 केस आए हैं। कानपुर में 6 लोगों की मौत हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

महाराष्ट्र : टास्क फोर्स की मीटिंग में कल होगा लॉकडाउन पर फैसला, सर्वदलीय बैठक में CM उद्धव बोले- कोई दूसरा विकल्प नहीं