Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

नागपुर के अस्‍पताल में ‘एक पलंग’ पर ‘कोरोना के दो मरीज’

नागपुर के अस्‍पताल में ‘एक पलंग’ पर ‘कोरोना के दो मरीज’
, मंगलवार, 30 मार्च 2021 (18:47 IST)
महाराष्‍ट्र में कोविड-19 के मामलों में आए जबर्दस्‍त उछाल ने चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के बढ़ते केसों के कारण अस्‍पतालों पर भी दबाव पड़ा है। राज्‍य के प्रमुख शहर नागपुर के एक अस्‍पताल का एक फोटो वायरल हुआ है जिसमें एक बेड पर कोरोना के दो पेशेंट नजर आ रहे हैं।

यह फोटो, कोरोना महामारी से जूझते राज्‍य की स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था की कड़वी सच्‍चाई को बयां करता है। जो फोटो सामने आया है वह नागपुर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का है, हालात यह है कि मरीजों से 'भरे' वार्ड में ज्‍यादातर बेड्स में ए‍क के बजाय दो पेशेंट हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, प्राइवेट अस्‍पताल के तुलना में खर्च कम होने के कारण लोगों के सरकारी अस्‍पतालों की ओर रुख करने और डॉक्‍टरों द्वारा गंभीर मरीजों को मेडि‍कल रेफर किए जाने के कारण स्थिति और बिगड़ी है।
हालांकि अस्‍पताल के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि एक बेड पर दो पेशेंट वाली स्थिति को अब 'ठीक कर लिया' गया है। अस्‍पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट अविनाश गावंडे कहते हैं,

'प्रोटोकॉल के अनुसार, मॉडरेट से सीवियर कोविड-19 पेशेंट और शहर के बाहर से आए गंभीर रूप से बीमार पेशेंट ही अस्‍पताल में भर्ती कराए जा रहे हैं।'

उन्‍होंने कहा, 'अस्‍पताल में वर्कलोड काफी ज्‍यादा है। हम बेड की संख्‍या बढ़ा रहे हैं। हालात अब सामान्‍य हैं और एक बेड पर एक ही पेंशट है' नागपुर शहर में सोमवार को 3100 नए कोरोना केस रिकॉर्ड किए गए और 55 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई। शहर में अब तक कोरोना के 2,21,997 केस आ चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

एडवाइजरी: वीडियो कॉल कर न्यूड महिला के जरिए अश्लील बातें करने वाले ब्लैकमेलर से रहें सावधान