Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पीएम मोदी के दौरे से पहले बिहार में 6 मंत्री कोरोना संक्रमित

पीएम मोदी के दौरे से पहले बिहार में 6 मंत्री कोरोना संक्रमित
, मंगलवार, 12 जुलाई 2022 (14:54 IST)
पटना। बिहार में कोरोनावायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से ठीक पहले नीतीश कैबिनेट के 6 मंत्री कोरोना की चपेट में आ गए। कहा जा रहा है कि नीतीश सरकार के कुछ और मंत्रियों की सेहत ठीक नहीं है। उनकी RTPCR जांच कराई गई है हालांकि रिपोर्ट आनी बाकी है।
 
दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड के देवघर से आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं। जिन मंत्रियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है उनमें डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, मंत्री संजय झा, मंत्री विजेंद्र यादव, मंत्री लेसी सिंह, मंत्री जयंत राज और मंत्री विजय चौधरी शामिल हैं।
 
सभी मंत्री होम आइसोलेशन में रह कर अपना इलाज करवा रहे हैं। कोविड संक्रमित होने की वजह से यह विधानसभा शताब्दी समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि बिहार में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 344 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2 लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब 8 लाख 36 हजार से ज्यादा लोग महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 8 लाख 21 हजार 602 स्वस्थ हो गए, 2271 का इलाज चल रहा है और 12 हजार 264 लोग मारे जा चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पीएम मोदी ने देवघर को दी 16,800 करोड़ की सौगात, हवाई मार्ग से जुड़ा बैद्यनाथ धाम