Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Corona से एक दिन में महाराष्ट्र में 155, दिल्ली में 118 लोगों की मौत

Corona से एक दिन में महाराष्ट्र में 155, दिल्ली में 118 लोगों की मौत
, शनिवार, 21 नवंबर 2020 (15:31 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में इस सक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान 155 और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 118 लोगों की मौत हुई है।
 
कोरोना से प्रभावित इन दोनों ही राज्यों में हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या घटी है। महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक 46,511 लोगों की जान जा चुकी है, जो देश में कोरोना से हुई कुल मौतों का लगभग 35 प्रतिशत है। वहीं, दिल्ली में कोरोना से बीते कुछ दिनों में मृतकों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है और अब तक 8159 लोगों की जान जा चुकी है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 46,232 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या करीब 90.50 लाख के पार पहुंच गई है। 
 
स्वस्थ होने वालों की संख्या 84.78 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 564 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 1,32,736 हो गया है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में 4047 की कमी के बाद अब सक्रिय मामले घटकर 439,747 हो गए है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मसूरी स्थित सिविल सेवा प्रशिक्षण अकादमी में 33 प्रशिक्षु अधिकारी कोरोना से संक्रमित