Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

जयदीप अहलावत ने किया 'चीर हरण' का ट्रेलर लॉन्च

Webdunia
सोमवार, 18 जनवरी 2021 (17:10 IST)
पैनोरामा स्पॉटलाइट और ट्विस्टर एंटरटेनमेंट मिलकर डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'चीर हरण'ला रहे है। इस फिल्म का ट्रेलर जयदीप अहलावत द्वारा लॉन्च किया गया। जाट आरक्षण आंदोलन और हरियाणा दंगों की एक साहसी झलक दिखाते हुए, चीर हरण का ट्रेलर रिलीज़ किया गया।

 
कुलदीप रुहिल द्वारा फिल्माई गई यह कड़ी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 2016 में हुई जघन्य हिंसा को दर्शाती है। हरियाणा में एक बड़ा संघर्ष तब हुआ जब एक आंदोलन को बेवजह भड़काया गया। यह डॉक्यूमेंट्री पीड़ित के निष्कपट विवरण, शांतिसंधि करवाने वालों की गहरी सूक्ष्मदृषटि साथ ही साथ दोनों पक्षों के दोषियों का परिपेक्ष्य, और उसके परिणाम के बड़े पैमानें पर फैलाई गई गलत सूचना को सम्बोधित करती है।

चुनिए 2020 का चर्चित अभिनेता, अभिनेत्री, बेस्ट मूवी और वेबसीरिज
 
पैनोरामा स्टूडियोज के निर्देशक और निर्माता अभिषेक पाठक कहते हैं, हमें बेहद खुशी है कि हमने दर्शकों के समक्ष चीर हरण का ट्रेलर प्रस्तुत किया है। यह डॉक्यूमेंट्री मानवीय संघर्षों से सीखे गए पाठों को याद करने की दिशा में एक प्रयास है। मुझे उम्मीद है कि हम उन तथ्यों और करुणा पर प्रकाश डालने में सक्षम रहे हैं जो उस समय की आवश्यकता थी।
 
जयदीप अहलावत ने ट्रेलर लॉन्च करते हुए कहा कि, भविष्य में होने वाली घटनाओं और हिंसा से बचने के लिए हमें एक बार फिर 2016 में हुए हरियाणा के दंगों को देखना चाहिए और उन घटनाओं से कुछ सबक सिखाना चाहिए। चीर हरण का ट्रेलर लॉन्च कर मै सम्मानित महसूस कर रहा  हूं।
 
उन्होंने कहा, यह एक सबक है कि सामंजस्य का अभाव किसी भी राज्य और राष्ट्र के लिए क्या कर सकता है। मैं निर्देशक, कुलदीप रुहिल और उनकी टीम को इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म की थियेट्रिकल रिलीज के लिए शुभकामनाएं देता हूं। यह सराहनीय है कि उन्होंने इस फिल्म के जरिए सच्ची घटना को सामने लाने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है कि हम सभी अपने क्षुद्र मतभेदों से ऊपर उठकर शांति को पाएं।
 
निर्देशक कुलदीप रुहिल कहते हैं, वर्तमान परिदृश्य में, जाट आरक्षण आंदोलन के संघर्षों को देखना बहुत महत्वपूर्ण है। हम अतीत की जटिलताओं को दोहरा रहे हैं क्योंकि हम यह भूल गए हैं कि यह क्यों और कैसे हुआ। परिणाम स्वरूप यह डॉक्यूमेंट्री जाट आरक्षण आंदोलन और उन मै हुए दंगों को फिर से दर्शाने की कोशिश करती है। हम आशा करते हैं कि हमारा प्रयास दर्शकों को सत्य की तलाश करने और उससे सीखने के लिए प्रेरित करने में योगदान करेगा।
 
पैनोरामा स्पॉटलाइट द्वारा प्रस्तुत और ट्विस्टर एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, फिल्म 29 जनवरी को उत्तर भारत के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। पैनोरामा स्टूडियोज़ डिस्ट्रिब्शन रिलीज़ है।

सम्बंधित जानकारी

बॉलीवुड हलचल

सलमान खान क्यों हैं बिग बॉस के बेजोड़ होस्ट, हर सीजन जीत रहे फैंस का दिल

मन्ना डे ने शास्त्रीय संगीत को फिल्म जगत में दिलाई विशिष्ट पहचान

अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए आई खुशखबरी, अब इस दिन सिनेमाघरों में धमाका करेगी पुष्पा 2 : द रूल

क्या इस्लाम अपनाने के लिए चाहत खन्ना को किया गया था मजबूर? एक्ट्रेस बोलीं- सनातन धर्म में लौटकर खुश हूं

Bigg Boss 18 : जानिए क्यों विवियन डीसेना हैं घर के असली लीडर

सभी देखें

जरूर पढ़ें

स्त्री 2 फिल्म समीक्षा : विक्की की टीम का इस बार सरकटा से मुकाबला

खेल खेल में मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग जोरदार, लेकिन ‍क्या फिल्म है मजेदार?

वेदा फिल्म समीक्षा: जातिवाद की चुनौती देती जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म | Vedaa review

औरों में कहां दम था मूवी रिव्यू: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भी बेदम

Kill movie review: खून के कीचड़ से सनी सिंगल लोकेशन थ्रिलर किल

આગળનો લેખ
Show comments