Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

हेलीकॉप्टर हादसे के बाद भी जीवित थे CDS जनरल रावत, धीमी आवाज में बताया था अपना नाम

हेलीकॉप्टर हादसे के बाद भी जीवित थे CDS जनरल रावत, धीमी आवाज में बताया था अपना नाम
, गुरुवार, 9 दिसंबर 2021 (12:27 IST)
सीडीएस जनरल बिपिन रावत तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रेश के बाद जिंदा थे और वे अपना नाम बता पाने में पूर्णतया सक्षम थे। इस बात का दावा एक शख्स ने किया है, जो सबसे पहले चॉपर के बिखरे पड़े मलबे के पास पहुंचा था।

 
बचाव टीम में शामिल एनसी मुरली नाम के इस बचावकर्मी ने बताया कि हमने सीडीएस जनरल रावत सहित 2 लोगों को जिंदा बचाया है। रावत ने धीमी आवाज में अपना नाम बताया था और उनकी मौत अस्पताल ले जाने वक्त रास्ते में ही हो गई थी तथा हम जिंदा बचाए गए दूसरे शख्स की पहचान नहीं कर सके।

 
बचावकर्मी ने बताया कि जनरल रावत के शरीर के निचले हिस्से बुरी तरह से जल गए थे। इसके बाद एक बेडशीट में लपेटकर उन्हें एम्बुलेंस में ले जाया गया था। मुरली ने बताया कि चॉपर के मलबे की आग को बुझाने के लिए फायर सर्विस इंजन की वहां तक ले जाने की सड़क नहीं थी और घरों और नदियों के पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया और यह ऑपरेशन काफी मुश्किल था।
 
आसपास में पेड़ होने से भी बचाव कार्यों में काफी दिक्कत आई। जिस जगह चॉपर हादसे का शिकार हुआ, वहां से करीब 100 मीटर की दूसरी पर काटेरी गांव है। यहां की ग्रामीण महिला पोथन पोन्नम ने क्रेश से पहले उसके गुजरने की आवाज सुनी थी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सावधान, नहीं किया यह काम तो ज्यादा सिम कार्ड रखने वालों को होगा बड़ा नुकसान