Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बेहद आसान है पोस्ट ऑफिस में FD करवाना, सुरक्षा के साथ मिलता है 7.7 प्रतिशत तक का रिटर्न

बेहद आसान है पोस्ट ऑफिस में FD करवाना, सुरक्षा के साथ मिलता है 7.7 प्रतिशत तक का रिटर्न
कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) की दरों में कटौती कर दी है। ऐसे में छोटी बचत के लिए पोस्ट ऑफिस निवेश के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। पोस्ट ऑफिस में एफडी कराना बेहद आसान है। पोस्ट ऑफिस में एफडी कराने के फायदे भी हैं और सुविधाएं भी ज्यादा हैं। पोस्ट ऑफिस में एफडी के तौर पर जमा अमाउंट पर ब्याज वार्षिकी पर दिया जाता है, लेकिन ब्याज की गणना तिमाही की जाती है। पोस्ट ऑफिस में 1, 2, 3, 5 सालों के लिए एफडी करवाई जा सकती है।
 
कितना मिलता है ब्याज : पोस्ट ऑफिस में अगर आप एफडी कराते हैं तो फिलहाल आपको 1 से 5 साल की एफडी के लिए 6.9 से लेकर 7.7 प्रतिशत ब्याज के रूप में रिटर्न मिलता है। 5 साल की एफडी कराने पर आपको 7.7 प्रतिशत का ब्याज मिलता है।
webdunia
200 रुपए से खुलेगा खाता : चेक या नकद से एफडी के लिए खाता खुलवाया जा सकता है। अगर यह एफडी अकाउंट चेक से खोला जा रहा है तो यहां ध्यान रखें कि पैसा जिस तारीख में सरकारी अकाउंट में जमा हो जाएंगे, उसी दिन से एफडी अकाउंट खुलने की तारीख मानी जाएगी। अकाउंट खोलने के लिए न्यूनतम 200 रुपए लगते हैं। इस अकाउंट में अधिकतम राशि जमा करने की कोई सीमा नहीं है।
 
मिलती हैं ये सुविधाएं : शहर या जगह बदलने पर आप एफडी पोस्ट ऑफिस से ट्रांसफर भी करा सकते हैं। एफडी अकाउंट एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर किया जा सकता है। अगर आपका व्यक्तिगत एफडी अकाउंट है तो आप इसे ज्वॉइंट अकाउंट में बदल सकते हैं। इसी तरह अगर ज्वॉइंट अकाउंट है, तो आप इसे दोबारा सिंगल अकाउंट में बदलाव कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस एफडी में नॉमिनी को जोड़ने या बदलने की सुविधा भी देता है। आप नॉमिनी को अकाउंट खुलने के बाद भी जोड़ सकते हैं या बदल सकते हैं।
 
खोल सकते हैं नाबालिग के नाम से खाता : एक नाबालिग का भी एफडी अकाउंट खुलवाया जा सकता है। जब वह बालिग हो जाएगा तो उसे अपने नाम पर अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए आवेदन देना होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Weather update : पश्चिमी विक्षोभ के कारण जारी रहेगी ठंड की ठिठुरन, 7 से 15 डिग्री रह सकता है तापमान