Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सीतारमण की पीली साड़ी ने खींचा सोशल मीडिया का ध्यान, लाल रंग के बस्ते में आम बजट

सीतारमण की पीली साड़ी ने खींचा सोशल मीडिया का ध्यान, लाल रंग के बस्ते में आम बजट
, शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (12:06 IST)
नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण नए दशक के पहले आम बजट 2020-21 को पेश करने के लिए संसद भवन हल्दी जैसे पीले रंग की साड़ी में आईं। वे चटख लाल रंग के बस्ते में बजट दस्तावेज लेकर लोकसभा पहुंचीं, बस्ते से बजट दस्तावेज निकालने में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उनकी मदद की। बसंत पंचमी के ठीक बाद पेश किए जा रहे इस बजट प्रस्तुति के मौके पर सीतारमण की साड़ी के रंग ने सोशल मीडिया का ध्यान खींचा।

वित्तमंत्री  पीले रंग की साड़ी में थीं। पीला रंग सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इस दौरान वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने सफेद कुर्ते-पायजामे के साथ भूरे रंग की सदरी पहन रखी थी। इससे पहले ठाकुर ने सुबह अपने निवास पर पवनपुत्र हनुमान से देश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना भी की।

निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने का अंदाज पिछले वित्तमंत्रियों की तुलना में काफी अलग है। इससे पहले बीते साल जुलाई में अपने पहले बजट के दौरान वे सुनहरे बॉर्डर वाली गुलाबी रंग की साड़ी में आई थीं। हालांकि जिस चीज ने लोगों का सबसे अधिक ध्यान खींचा वह उनका बस्ते में बजट दस्तावेजों को रखकर लाना रहा।

इसकी तुलना परंपरागत भारतीय बहीखातों के बस्ते से की गई। इस पर भारत का राजकीय अशोक चिन्ह अंकित था। इससे पहले वित्तमंत्री परंपरागत रूप से चमड़े के गाढ़े कत्थई रंग के ब्रीफकेस में बजट दस्तावेज लाते थे।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

69000 करोड़ के खर्च से स्वस्थ बनेगा भारत, जानिए बजट में हेल्थ सेक्टर को क्या मिला खास