Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

निराशाजनक आर्थिक परिदृश्य से सेंसेक्स 300 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी भी 92 अंक टूटा

निराशाजनक आर्थिक परिदृश्य से सेंसेक्स 300 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी भी 92 अंक टूटा
, गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (10:39 IST)
मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के निराशाजनक आर्थिक परिदृश्य की बात कहने के बाद वैश्विक बाजारों में निवेशकों की भावनाएं कमजोर हुईं जिसका असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिला और गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक गिर गया।
 
इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 344.53 अंक या 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,270.26 पर कारोबार कर रहा था जबकि एनएसई निफ्टी 92.80 अंक या 0.81 प्रतिशत गिरकर 11,315.60 पर था। सेंसेक्स में सबसे अधिक 2 प्रतिशत की गिरावट आईसीआईसीआई बैंक में देखने को मिली। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, आईटीसी, एशियन पेंट्स और टाइटन भी गिरने वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एनटीपीसी, पॉवरग्रिड, सन फार्मा और इंफोसिस में तेजी आई।
 
पिछले सत्र में सेंसेक्स 86.47 अंक या 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,614.79 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 23.05 अंक या 0.20 प्रतिशत बढ़कर 11,408.40 अंक पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को सकल आधार पर 459.01 करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी। कारोबारियों के मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अपनी ताजा नीतिगत बैठक से पहले निराशाजनक आर्थिक रुझानों की बात कहने के चलते वैश्विक और घरेलू बाजारों में गिरावट देखने को मिली। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सुशांत मामले में CBI जांच में पूरा सहयोग करेगी महाराष्ट्र सरकार : शरद पवार