Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कश्मीर में हुई मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, 2 अभी घेरे में

कश्मीर में हुई मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, 2 अभी घेरे में
webdunia

सुरेश डुग्गर

, बुधवार, 17 जुलाई 2019 (17:24 IST)
जम्मू। सुरक्षाबलों के खौफ के चलते कश्मीर में पिछले 12 दिनों से आतंकी मोर्चे पर छाई हुई शांति बुधवार को सोपोर में हुई एक मुठभेड़ के साथ भंग हुई है जिसमें समाचार भेजे जाने तक 1 आतंकी की मौत हो चुकी थी और 2 अभी घेरे में थे।
 
बारामूला जिले के सोपोर इलाके में बुधवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों के मौजूद होने की पक्की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सोपोर में एक इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
 
सोपोर एसएसपी जावेद इकबाल ने बताया कि आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। अभी तक 1 आतंकी को मार गिराया गया है, वहीं दूसरा आतंकी घेर रखा है। मारे गए आतंकी की पहचान अदनान के रूप में हुई है। वह लश्कर संगठन से जुड़ा था। इस बीच अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर सोपोर शहर में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है।
 
जानकारी के लिए 1 जुलाई को अमरनाथ यात्रा शुरू होने के बाद से ही आतंकवाद के मोर्चे पर शांति इसलिए बनी हुई थी, क्योंकि करीब 2 लाख सैनिकों को अमरनाथ श्रद्धालुओं की रक्षार्थ चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिए जाने के कारण आतंकी अपनी मांदों से बाहर नहीं आ पा रहे थे।
 
हालांकि 5 जुलाई को 1 आतंकी ने शोपियां में अपनी मांद से बाहर निकलने का प्रयास किया था जिसे सुरक्षाबलों ने कुछ ही मिनटों की कार्रवाई के दौरान मार गिराया था और 1 जुलाई के बाद यह दूसरी मुठभेड़ है जिसमें सुरक्षाबलों को 1 आतंकी मारने में कामयाबी मिल चुकी थी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

'फर्जी' प्रमाण पत्रों पर अमरनाथ यात्रा, इसलिए दगा दे रहा है दिल