Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सुषमा ने कहा- एनआरआई को पुराने नोट जमा कराने का दूसरा मौका नहीं मिलेगा

सुषमा ने कहा- एनआरआई को पुराने नोट जमा कराने का दूसरा मौका नहीं मिलेगा
, गुरुवार, 28 सितम्बर 2017 (08:14 IST)
वॉशिंगटन। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि एनआरआई या भारतीय मूल के लोगों को नोटबंदी के जरिए चलन से बाहर कर दिए गए 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बदलने का अब कोई दूसरा मौका नहीं मिलेगा।
 
सुषमा ने पिछले सप्ताह अपनी न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान ‘ग्लोबल आर्गनाइजेशन फॉर पीपुल्स ऑफ इंडियन ओरिजन’ के एक शिष्टमंडल के साथ बातचीत में यह कहा।
 
इस समूह के बयान में कहा गया है, ‘सुषमा स्वराज ने कहा है कि सरकार ने भारत की नागरिकता रखने वाले एनआरआई लोगों को अपने पैसे जमा करने की समय सीमा दी थी। बहरहाल, विदेशी नागरिकता वाले प्रवासी भारतीयों के लिए यह विकल्प नहीं था और सरकार दूसरा मौका उपलब्ध नहीं कराएगी।’
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल आठ नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पाठकों को बांधने की ग़ज़ब की टेक्निक का इस्तेमाल किया है मुकेश कुमार ने