महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की आलोचना की और दावा किया कि आरएसएस मोदी से खुश नहीं है।
चव्हाण ने कहा कि सुषमा स्वराज को रक्षा मंत्रालय दिया जाना चाहिए था। ‘महाराष्ट्र मीडिया’ द्वारा आयोजित जन साक्षात्कार कार्यक्रम के दौरान चव्हाण से उनके उस हालिया बयान के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने कहा था कि संघ मोदी से खुश नहीं है क्योंकि उन्होंने ‘आरएसएस के दो लोगों को कैबिनेट में शामिल नहीं किया।’ चव्हाण ने कहा, ‘‘मोदी की कार्यशैली को लेकर आरएसएस के भीतर ही असंतोष है।
आरएसएस उनको लेकर खुश नहीं है। आरएसएस खुश नहीं है क्योंकि वह फैसले करते समय संघ को भरोसे में नहीं ले रहे हैं। कैबिनेट के हालिया फेरबदल में उन्होंने चार नौकरशाहों को शामिल कर लिया।’ उन्होंने कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि मोदी के पास सक्षम नेता नहीं हैं। (भाषा)