Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

घने कोहरे के कारण 55 ट्रेनें रद्द, 11 देरी से चलीं

घने कोहरे के कारण 55 ट्रेनें रद्द, 11 देरी से चलीं
, शुक्रवार, 4 जनवरी 2019 (22:47 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में घने कोहरे के कारण शुक्रवार को 55 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया तथा कम दृश्यता के चलते समूचे उत्तर रेलवे में कम से कम 11 ट्रेनें देरी से चलीं। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोहरे के कारण 25 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहीं।
 
 
शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस बना रहा, जो इस मौसम के अनुसार सामान्य है। सुबह 5.30 बजे पालम और सफदरजंग में दृश्यता क्रमश: शून्य मीटर और 400 मीटर थी। पालम एवं सफदरजंग में सुबह 8.30 बजे तक दृश्यता क्रमश: 50 मीटर और 400 मीटर थी।
 
रेलवे ने बताया कि पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, हावाड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, मालदा-आनंदविहार एक्सप्रेस, मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, मालदा-दिल्ली एक्सप्रेस ऐसी कुछ ट्रेनें रहीं, जो कई घंटे की देरी से चलीं। उन्होंने बताया कि बेहद कम दृश्यता के चलते अधिकतर ट्रेनें 2 से 3 घंटे की देरी से चलीं।
 
उन्होंने बताया कि हालांकि सुरक्षा उपकरण 'फॉग पास' के कारण इस साल हालात थोड़े बेहतर हैं। कोहरे से बुरी तरह प्रभावित रेलवे जोन को यह उपकरण उपलब्ध कराया गया है। समूचे रेल नेटवर्क में कुल 6,940 उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं जिनमें सिर्फ उत्तर रेलवे को 2,648 उपकरण दिए गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

दिलीप कुमार और सायरा बानू ने बिल्डर को मानहानि का नोटिस भेजा