Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

उत्तरप्रदेश में तूफान का कहर, 51 की मौत, 83 घायल

Webdunia
सोमवार, 14 मई 2018 (14:35 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों में 13 और 14 मई की दरमियानी रात को आए आंधी तूफान में कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई जबकि 83 लोग घायल हुए हैं। तेज हवाएं चलने से प्रदेशभर में कई स्थानों पर पेड़ गिरने की खबर हैं।
 
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कल रात धूल भरी आंधी और बारिश के कारण हुई घटनाओं में 51 लोगों की मौत हुई है जबकि 83 लोग घायल हुए हैं। आंधी से प्रदेश के 25 जिले प्रभावित हुये हैं। 121 मकानों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।

प्रांतीय राजधानी से करीब 28 किलोमीटर दूर बाराबंकी जिले में 13 लोगों के मरने की सूचना है। अधिकारियों के मुताबिक इनमें से आठ लोगों की मौत घाघरा नदी में डूबने से हुई। यह लोग घाघरा नदी में नाव पर सैर कर रहे थे। तेज हवा में नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। स्थानीय अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बरेली जिले में आठ लोगों की मौत हुई है जबकि कासगंज में छह, बुलंदशहर में चार और लखीमपुर खीरी में तीन लोगों की मौत हुई है। जौनपुर, सहारनपुर और प्रतापगढ़ में दो-दो लोगों की मौत हुई है।
 
अधिकारियों ने बताया कि इटावा, कन्नौज, संभल, अलीगढ़, गाजियाबाद, गौतमबुध्द नगर, बंदायू, मिर्जापुर, मथुरा, मुजफफरनगर और शामली में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

बाल-बाल बचीं हेमा मालिनी : उत्तर प्रदेश के मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी रविवार को उस समय बाल-बाल बच गईं जब आंधी-तूफान की वजह से एक पेड़ अचानक उनके काफिले के आगे गिर गया। यह घटना उस समय हुई जब हेमा मालिनी एक गांव में सभा को संबोधित करके लौट रही थीं। गनीमत रही कि खराब मौसम को देखते हुए सतर्क होकर वाहन चला रहे उनके चालक ने पेड़ से टकराने से पहले ही ब्रेक लगाकर गाड़ी को नियंत्रित कर लिया। उसके बाद सांसद के सुरक्षाकर्मियों एवं कार्यकर्ताओं ने मिलकर पेड़ हटाकर रास्ता साफ किया।

सावधान! बहुत खतरनाक हो सकते हैं आने वाले तूफान
 
सम्भल में जले 25 मकान : अंधड़ के दौरान जिले के एक गांव में कचरे के ढेर में सुलग रही आग भड़क उठी जिससे करीब 25 मकान और कई मवेशी जल गए। एक अन्य घटना में ट्रैक्टर ट्राली पर पेड़ गिरने से एक किशोर की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए।

ये आंधी-तूफान तो शुरूआत हैं, आने वाली है कयामत
 
टला नहीं है तूफान का खतरा : भयंकर आंधी-तूफान का खतरा अभी टला नहीं है। मौसम का कहर आज और कल भी आपको परेशान कर सकता है। मौसम विभाग ने आंधी-तूफान को लेकर 14 और 15 मई की भी चेतावनी जारी की है। 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

CG राज्य पॉवर कंपनी के कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, CM ने की 12 हजार के बोनस की घोषणा

दिवाली और छठ पूजा के लिए 7000 विशेष ट्रेनें चलाएगा रेलवे

माधवी पुरी बुच की अनुपस्थिति पर बैठक स्थगित, बीजेपी ने साधा वेणुगोपाल पर निशाना

शरद पवार खेमे की याचिका पर अजित पवार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

फिर मिली 70 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी

આગળનો લેખ
Show comments