Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

एयरलाइंस को फर्जी बम धमकी देने के आरोप में नाबालिग गिरफ्‍तार, दोस्त को फंसाने के लिए रची साजिश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 (21:37 IST)
पिछले दिनों देश की कई बड़ी एयर लाइंस में बम की धमकी खबरें सामने आईं। मीडिया खबरों के मुताबिक इस मामले में छत्तीसगढ़ में एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। जानकारी मिलते ही नाबालिग के माता-पिता को नोटिस दिया गया और नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड (JJB) को सौंप दिया गया। 
 
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि नाबालिग और उसके दोस्त के बीच पैसों को लेकर विवाद था। इसी वजह से उसने दोस्त को फंसाने के लिए ये साजिश रची। पुलिस के मुताबिक 'X' पर पोस्ट कर विमान को उड़ाने की धमकी दी गई थी।  लिखा था कि इंडिगो की मुंबई-मस्कट, मुंबई-जेद्दाह और एयर इंडिया की मुंबई-न्यूयॉर्क फ्लाइट में 6 किलो RDX, 6 आतंकवादी हैं। इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने FIR दर्ज की थी। 
 
मीडिया खबरों के मुताबिक नाबालिग ने कथित तौर पर 14 अक्टूबर को धमकियां भेजने के लिए अपने दोस्त के नाम से एक्स पर एक अकाउंट बनाया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि उसे बुधवार को पकड़ा गया।

क्या कहा मुंबई पुलिस ने : एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि  प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि एक दुकानदार के साथ वित्तीय विवाद के बाद लड़के ने ‘एक्स’ पर सोशल मीडिया अकाउंट बनाया और ये पोस्ट किए। अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस ने सोमवार और मंगलवार को विभिन्न एयरलाइन को जारी फर्जी बम धमकी के सिलसिले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की हैं।
 
चार दिन की हिरासत : पुलिस उपायुक्त (जोन 8) मनीष कलवनिया ने स्पष्ट किया कि मंगलवार को दी गईं धमकियों के संदेश जारी करने में नाबालिग शामिल नहीं था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि कक्षा 11 के इस छात्र ने सोमवार को छत्तीसगढ़ से कथित तौर पर तीन पोस्ट किए और विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में एक दुकान मालिक के साथ वित्तीय विवाद का संकेत मिला है।
 
डीसीपी ने कहा कि लड़के को मंगलवार को मुंबई में किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया और चार दिन की हिरासत में भेज दिया गया।
 
क्या बोले मंत्री : नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने बुधवार को कहा कि सरकार विमानों मे बम रखे होने की धमकी से जुड़े मामलों पर करीबी नजर रख रही है और इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
ALSO READ: SCO Summit : चीन के OBOR का भारत ने फिर किया विरोध, POK वाले हिस्से से गुजरता है यह रोड
भारतीय विमानन कंपनियों को हाल में मिली बम की धमकियों की कड़ी निंदा करते हुए मंत्री ने यह भी कहा कि मुंबई पुलिस ने ऐसे तीन मामलों में शामिल एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है और उड़ानों के संचालन में व्यवधान के लिए जिम्मेदार अन्य लोगों की पहचान करके उन पर मुकदमा चलाया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​सभी मामलों पर सक्रियता से कार्रवाई कर रही हैं। उन्होंने एक बयान में कहा कि हम स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं और उच्चतम सुरक्षा मानकों को बनाए रखना सुनिश्चित कर रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उल्लेखनीय है कि तीन दिन में विभिन्न घरेलू विमानन कंपनियों की 19 उड़ानों में बम रखे होने की धमकी मिली है और ये धमकियां अफवाह निकली हैं। इनपुट एजेंसियां

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

Phulpur Assembly By election: सपा उम्मीदवार मुज्तबा सिद्दीकी ने नामांकन पत्र किया दाखिल

चक्रवात दाना का बाहरी बैंड पूर्वी तट से टकराया, ओडिशा में तेज बारिश

चक्रवात दाना के मद्देनजर ओडिशा में 288 बचाव दल तैनात, प्रशासन हाई अलर्ट पर

चक्रवाती तूफान दाना से ताजा हुईं चक्रवात फैलिन की खौफनाक यादें, कैसा था तबाही का मंजर?

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

આગળનો લેખ
Show comments