Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

राजस्थान के हनुमानगढ़ में मिग-21 घर पर गिरा, 3 महिलाओं की मौत, पायलट सुरक्षित

Webdunia
सोमवार, 8 मई 2023 (15:21 IST)
भारतीय वायुसेना का लड़ाकू मिग-21 विमान सोमवार सुबह हनुमानगढ़ जिले के एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस के अनुसार हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। विमान का पायलट सुरक्षित है। वायुसेना के अनुसार, यह विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। 
 
बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि विमान के पायलट का सूरतगढ़ सैन्य अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।
 
रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक बयान के अनुसार, भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 विमान सोमवार सुबह लगभग 9:45 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने सूरतगढ़ वायुसेना बेस से नियमित प्रशिक्षण परिचालन के लिए उड़ान भरी थी। इसके तुरंत बाद पायलट को आपात स्थिति का अनुभव हुआ, जिसके बाद उसने विमान को तय प्रक्रिया के अनुसार ठीक करने का प्रयास किया और इसमें विफल रहने के बाद उन्होंने विमान से बाहर निकलने की प्रक्रिया की शुरूआत की।
<

A MiG-21 aircraft of the IAF crashed near Suratgarh during a routine training sortie today morning. The pilot ejected safely, sustaining minor injuries.
An inquiry has been constituted to ascertain the cause of the accident.

— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 8, 2023 >
पायलट सुरक्षित : बयान के अनुसार पायलट सुरक्षित रूप से विमान से निकल गया और उसे मामूली चोट आई। पायलट सूरतगढ़ बेस से करीब 25 किलोमीटर उत्तर पूर्व में मिला। इसके अनुसार, विमान का मलबा हनुमानगढ़ जिले के बहलोल नगर में एक घर पर गिर गया, जिससे दुर्भाग्यवश तीन महिलाओं की मृत्यु हो गई। भारतीय वायुसेना ने जान-माल के नुकसान पर खेद व्यक्त करते हुए, शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया गया है।
 
सूरतगढ़ वायुसेना स्टेशन गंगानगर जिले में है। यह कस्‍बा हनुमानगढ़ जिले की सीमा के पास है। विमान हनुमानगढ़ जिले के बहलोलनगर गांव के बाहरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। हनुमानगढ़ के जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि लड़ाकू विमान रत्ती राम के घर पर गिरा, जिसमें उनकी पत्नी और दो अन्य महिलाओं की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।
 
उन्होंने कहा कि शुरूआती रिपोर्ट के अनुसार रत्ती राम का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और पास के घर को भी नुकसान पहुंचा है। मृतक महिलाओं की पहचान लीला देवी पत्‍नी रामप्रताप, बंतो कौर पत्‍नी लाल सिंह और बाशो कौर पत्‍नी रत्तीराम के रूप में हुई है।
मिग घर पर गिरा : बहलोलनगर के एक स्थानीय नागरिक ने कहा कि उसने तेज आवाज सुनी और पैराशूट नीचे आते देखा। उसने बताया कि चंद ही सैकंड में विमान रत्तीराम के घर पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद घर में रखी लकड़ियों में आग लग गई। उसने घटनास्‍थल पर मौजूद मीडिया को बताया कि स्थानीय लोगों ने तुरंत पानी और रेत से आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। दमकल और पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया। घटना के तुरंत बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई।

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

Jammu and Kashmir : गुलमर्ग में सेना के वाहन पर हमला, 6 जवान घायल

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो के सामने संसद में भड़के सांसद, बोले- खालिस्तानी आतंकियों को गंभीरता से क्यों नहीं लेते...

Karhal by election: मुलायम परिवार के 2 सदस्यों के बीच जोर आजमाइश, BJP ने भी घोषित किए प्रत्याशी

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Show comments