Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

जम्मू कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के मॉड्यूल का भंडाफोड़

Webdunia
सोमवार, 5 फ़रवरी 2018 (21:45 IST)
श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में ग्रेनेड फेंकने की कई घटनाओं में संलिप्त पांच लोगों की गिरफ्तारी के साथ जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल के भंडाफोड़ का दावा किया है। यह मॉड्यूल जिले के पंपोर और ख्रू इलाकों में ग्रेनेड फेंकने की घटनाओं में संलिप्त था।


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए जिले के अवंतीपुरा इलाके से पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि यह मॉड्यूल जिले के पंपोर और ख्रू इलाकों में ग्रेनेड फेंकने की घटनाओं में संलिप्त था।

छह पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में आरोप-पत्र दायर : जम्मू कश्मीर ने पिछले साल दक्षिण कश्मीर के अचाबल में एक थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में आज आरोप पत्र दायर किया और दावा किया कि इसमें पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, एक एसआईटी बनाई गई थी जिसने अनंतनाग की एक सत्र अदालत में चार आरोपियों के खिलाफ समग्र आरोप-पत्र दायर किया। पिछले साल 15 जून को अचाबल के थाना प्रभारी फिरोज अहमद डार और पांच अन्य इस हमले में शहीद हुए थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच के दौरान यह सामने आया कि बशीर लश्करी की अगुवाई में पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी इस हमले में शामिल थे। अधिकारी ने कहा, लश्करी पिछले साल एक जुलाई को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक अन्य आरोपी अबू माज के साथ मारा गया था।

उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी संदीप कुमार, अनंतनाग निवासी मोहम्मद अशरफ वानी उर्फ मोल्वी, डायलगाम के निवासी खुर्शीद अहमद गनी, श्रीनगर निवासी महराज उद्दीन बांगरु उर्फ आसिफ, बिजबहेरा के निवासी शाहिद अहमद मकरु और शोपिया के निवासी जीनतुल इस्लाम हैं।

अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान मिले सबूतों के आधार पर आरोपियों की संलिप्तता स्थापित हुई, जिनमें संदीप कुमार और मोहम्मद अशरफ वानी गिरफ्तार किए जा चुके हैं लेकिन अन्य चार फरार हैं। फरार आरोपियों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया गया है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

भारत के 51वें CJI होंगे जस्टिस संजीव खन्ना, 11 नवंबर को लेंगे शपथ

चीन के साथ समझौते पर क्‍या बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

Nvidia और Reliance के बीच हुआ समझौता, भारत में मिलकर बनाएंगे AI इंफ्रास्ट्रक्चर

Jammu and Kashmir : गुलमर्ग में आतंकी हमले में 4 की मौत, 2 जवान और 2 पोर्टर भी शामिल, 3 घायलों की हालत नाजुक

Maharashtra : कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों का किया ऐलान, कराड से पृथ्वीराज लड़ेंगे चुनाव

આગળનો લેખ
Show comments