Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

असली लूट तो प्रधानमंत्री ने 'लाल सिलेंडर' को 1150 रुपए में बेचकर मचा रखी है

Webdunia
गुरुवार, 27 जुलाई 2023 (22:21 IST)
Rajasthan politics : 'लाल डायरी' को कांग्रेस की 'लूट की दुकान' का ताजा उत्पाद करार दिए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि असली लूट तो प्रधानमंत्री ने 'लाल सिलेंडर' को 1150 रुपए में बेचकर मचा रखी है।
 
इसके साथ ही गहलोत ने दावा किया कि ऐसी कोई लाल डायरी मौजूद नहीं है और यह कपोलकल्पित है। कांग्रेस नेता ने कहा कि आने वाले समय में जनता भाजपा को 'लाल झंडा' दिखाएगी।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को सीकर में एक आमसभा में राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा द्वारा विधानसभा में 'लाल डायरी' का मुद्दा उठाने का जिक्र किया और कहा कि इसमें दर्ज 'काले कारनामे' विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार का कारण बनेंगे।
 
उन्होंने कहा, कांग्रेस का मतलब ही है लूट की दुकान, झूठ का बाजार। लूट की इस दुकान का सबसे ताजा उत्पाद है, राजस्थान की 'लाल डायरी'। प्रधानमंत्री की रैली के कुछ देर बाद मुख्यमंत्री आवास पर 'लाभार्थी संवाद' कार्यक्रम में गहलोत ने कहा कि 'असली लूट' मोदी कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा, असली लूट तो आप (प्रधानमंत्री) ने 'लाल सिलेंडर' को 1150 रुपए में बेचकर मचा रखी है, लाल टमाटर 150 रुपए में बेचा जाता है, गुस्से में लोगों का चेहरा लाल हो गया है क्योंकि उनकी आय महंगाई के बोझ के कारण प्रभावित होती है, उन्हें राहत प्रदान करने के बारे में बात करनी चाहिए थी कि लोगों को कैसे राहत दी जाए।
 
प्रधानमंत्री के पास प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर विभाग और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जैसी एजेंसियों के होने का जिक्र करते हुए गहलोत ने पूछा कि क्या उन्हें (प्रधानमंत्री) डायरी के बारे में जानकारी नहीं मिल सकती। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाल डायरी को लेकर जानबूझकर प्रचार किया गया और पूर्व मंत्री (राजेंद्र गुढ़ा) को 'मोहरा' बनाया गया।
 
उन्होंने कहा, विधानसभा के अंदर (भाजपा विधायकों द्वारा) 50-60 डायरी लहराई गईं, कल मैंने सुना कि उन्हें संसद में भी लहराया गया था, तो क्या मोदी इतने घबरा गए हैं? उन्होंने कहा कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह सहित भाजपा नेताओं ने हाल ही में रैलियां कीं और राज्य सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि वे घबराकर कुछ भी बोल रहे हैं।
 
गहलोत ने दावा किया कि राजस्थान सरकार ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है। लाल डायरी का फिर जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि एक ऐसी डायरी को लेकर राजनीति हो रही है जिसका कोई अस्तित्व ही नहीं है।
 
महिला अत्याचार को लेकर विधानसभा में अपनी ही सरकार को घेरने पर बर्खास्त किए जाने के एक दिन बाद गुढ़ा ने सोमवार को विधानसभा में एक लाल डायरी लहराई थी। बाद में गुढ़ा ने दावा किया कि इस लाल डायरी में 'दो नंबर का लेनदेन' दर्ज है और इसमें मुख्यमंत्री का भी नाम लिखा हुआ है।
 
गुढ़ा ने दावा किया कि गहलोत के कहने पर उन्होंने 2020 में तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और अन्य विधायकों के बगावत के कारण राजनीतिक संकट के दौरान कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ के आवास पर आयकर छापे के दौरान लाल डायरी हासिल की थी।
 
मुख्यमंत्री ने मणिपुर हिंसा को लेकर भी केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना दिल्ली के 'निर्भया कांड' से भी ज्यादा वीभत्स थी और वीडियो सामने आने के बाद जब उच्चतम न्यायालय ने हस्तक्षेप किया तो प्रधानमंत्री को मीडिया के सामने आना पड़ा।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

दीपोत्सव 2024 : 1100 वेदाचार्य करेंगे सरयू आरती, अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की होगी रामलीला, बनेंगे नए रिकॉर्ड

UP की सभी 9 सीटों पर SP लड़ेगी उपचुनाव, अखिलेश यादव का ऐलान

महाराष्ट्र : MVA के दलों में 85-85 सीट पर बनी बात, पढ़िए कहां फंसा है पेंच

Meerut : एनसीआर में पेट्रोल पंपों पर मिल रहा मिलावटी तेल, पेट्रोलियम पदार्थ के काले कारोबार का भंड़ाफोड़, 6 आरोपी पुलिस हिरासत में

Wayanad Election : प्रियंका गांधी ने घोषित की संपत्ति, जानिए कितनी अमीर हैं कांग्रेस महासचिव

આગળનો લેખ
Show comments