Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Jammu Kashmir : बसंतगढ़ में वीडीजी और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद, सेना ने शुरू किया सर्च अभियान

सुरेश एस डुग्गर
रविवार, 28 अप्रैल 2024 (18:18 IST)
Encounter between VDG and terrorists in Basantgarh : कई सालों के बाद उधमपुर जिले के दूरदराज गांव में रविवार सुबह गोलीबारी की घटना में वीडीसी सदस्य शहीद हो गया। इस इलाके में कई सालों के बाद आतंकी हमला होने से लोग सकते में आ गए हैं। हालांकि अधिकारियों का कहना था कि जिन 5 आतंकियों के गुट से यह टकराव हुआ हे वे सभी पाकिस्‍तानी हैं जो कठुआ से घुसपैठ कर कश्‍मीर जा रहे हैं।
ALSO READ: जम्मू-कश्मीर में तलाशी के दौरान 3 शक्तिशाली IED बरामद
हालांकि सूत्र यह भी कहते हैं की दो पाकी आतंकियों के गुट कश्‍मीर की ओर बढ़ रहे हैं। सेना ने इलाके में छिपे आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार देर शाम संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही के बारे में इनपुट मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बसंतगढ़ पुलिस स्टेशन की सीमा में सुरक्षा ग्रिड को सक्रिय कर दिया था और आज सुबह पुलिस पिकेट सांग की एक पार्टी अपने साथ वीडीसी सदस्यों को लेकर चोचरू गाला हाइट्स की ओर बढ़ रहे थे, तभी वहां छिपे हुए आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गई।

इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। इलाके में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब पौने आठ बजे गश्त कर रहे पुलिस और वीडीसी टीम की संदिग्ध आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गई। इस बारे में जानकारी देते हुए रविवार को अधिकारियों ने कहा कि हाल ही में पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए आतंकियों को खोजने के लिए सर्च अभियान चलाया गया था, तभी बसंतगढ़ के पनारा गांव में सुबह करीब 7:45 बजे पुलिस और वीडीसी के एक गश्ती दल ने संदिग्ध आतंकवादियों का सामना किया, जिसके बाद गोलीबारी की सूचना मिली।
ALSO READ: छत्तीसगढ़ मुठभेड़ : नक्सली समूह ने जारी किया बयान, मारे गए 29 में से 27 माओवादियों के नाम बताए
उन्होंने आगे कहा कि आधे घंटे से अधिक समय तक चली शुरुआती गोलीबारी के बाद आतंकवादी जंगल की ओर भाग गए और सुरक्षाबल उनका पीछा कर रहे थे, तभी आतंकियों ने गोलीबारी कर दी, जिससे खानेड निवासी वीडीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

सूत्रों के मुताबिक बीती रात 11 बजे के करीब हथियारों से लैस चार आतंकी कोठी बसंतगढ़ निवासी सेवा राम पुत्र संत राम के घर आए। उससे चनाली से पयाली जाने का रास्ता व बिजली की स्थिति पूछने के बाद वे चारों चले गए। इसके बाद सेवा राम ने बसंतगढ थाना की पुलिस चौकी संग को सूचित किया।
ALSO READ: चुनाव में खलल डालना चाहते थे, सोपोर में 2 आतंकी ढेर
इसके बाद सुबह 8.05 मिनट पर संग पुलिस पोस्ट के एसपीओ एसपीओ और वीडीजी सदस्यों की सेरी गला में थरुआ के जंगलों में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई। इसमें एक वीडीजी सदस्य मोहम्मद शरीफ पुत्र अब्दुल रहमान निवासी खनेड़ घायल हो गया। आतंकी वहां पर गुज्जर की ढोक में छिपे हैं। सूत्रों की मानें तो बसंतगढ़ में जिन आतंकियों से मुठभेड़ हुई वह चारों आतंकी पाकिस्तानी हैं।

बसंतगढ़ इलाके का आतंकी इतिहास रहा है और कठुआ जिला से सियोजधार होते हुए घाटी जाने का आतंकियों का यह पुराना रूट रहा है। स्थानीय क्षेत्र में आतंकियों और वीडीजी के बीच मुठभेड़ की चर्चा है। बसंतगढ़ इलाके में सेरी गला करीब 20 किलोमीटर से अधिक दूर पहाड़ पर स्थित है।

पिछले कुछ महीनों में बसंतगढ़ इलाके में कई बार पुलिस व सुरक्षाबलों की ओर से सर्च ऑरेशन चलाए गए हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार हाल ही में आतंकवादियों के दो समूहों की कठुआ से बसंतगढ़ की ओर जाने की जानकारी मिली थी।
ALSO READ: कुपवाड़ा में बर्फबारी में फंसी गर्भवती महिला, देवदूत बनी भारतीय सेना
उन्होंने बताया कि 5 सदस्यों वाले एक समूह से टकराव हो गया और दूसरे समूह का पता नहीं चल पाया। उन्होंने बताया कि इस समूह में चार सदस्य हैं और आखिरी बार कठुआ की सीमा से सटे पहाड़ी इलाके मचेडी में इनकी गतिविधि के बारे में सूचना मिली थी। माना जा रहा है कि आतंकवादियों ने कठुआ जिले से घुसपैठ की है और घने जंगल का फायदा उठाकर चिनाब घाटी के रास्ते कश्मीर की ओर बढ़ रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

दीपोत्सव 2024 : 1100 वेदाचार्य करेंगे सरयू आरती, अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की होगी रामलीला, बनेंगे नए रिकॉर्ड

UP की सभी 9 सीटों पर SP लड़ेगी उपचुनाव, अखिलेश यादव का ऐलान

महाराष्ट्र : MVA के दलों में 85-85 सीट पर बनी बात, पढ़िए कहां फंसा है पेंच

Meerut : एनसीआर में पेट्रोल पंपों पर मिल रहा मिलावटी तेल, पेट्रोलियम पदार्थ के काले कारोबार का भंड़ाफोड़, 6 आरोपी पुलिस हिरासत में

Wayanad Election : प्रियंका गांधी ने घोषित की संपत्ति, जानिए कितनी अमीर हैं कांग्रेस महासचिव

આગળનો લેખ
Show comments