Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

महाराष्‍ट्र में क्या खत्म होगी ठाकरे परिवार की दरार, मनसे नेता ने दिया बड़ा बयान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 26 अक्टूबर 2024 (09:11 IST)
Maharashtra Politics : महाराष्ट्र की राजनीति में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक बार फिर साथ दिखाई दे सकते हैं। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता बाला नंदगांवकर को उम्मीद है कि ऐसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह उद्धव और राज ठाकरे को एक साथ लाने की कोशिश करेंगे।
 
मुंबई की शिवडी विधानसभा सीट से राज ठाकरे के नेतृत्व वाली मनसे के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद नंदगांवकर ने यह बात कही। इस सवाल पर कि क्या वह ठाकरे भाइयों को एक साथ लाने का प्रयास करेंगे, उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी ऐसा किया है और भविष्य में भी मौका मिलने पर ऐसा करूंगा। उन्होंने कहा कि हालांकि वह मनसे के सैनिक हैं, लेकिन वह दिवंगत शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के भी सैनिक हैं।
 
नंदगांवकर 1990 के दशक में छगन भुजबल को हराने के बाद सुर्खियों में आए थे। भुजबल अविभाजित शिवसेना छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। एक दशक बाद जब राज ठाकरे का उद्धव ठाकरे से मतभेद हो गया और उन्होंने स्वयं शिवसेना छोड़ दी, तो नंदगांवकर ने भी पार्टी छोड़ दी।
 
मनसे ने अब तक 288 सीटों में से 50 से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

આગળનો લેખ
Show comments