Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करके टेस्ट रिकॉर्ड सुधारना चाहते हैं शाई होप

इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करके टेस्ट रिकॉर्ड सुधारना चाहते हैं शाई होप
, बुधवार, 17 जून 2020 (12:57 IST)
लंदन। अपने खराब टेस्ट रिकॉर्ड से नाखुश वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला में टीम को अच्छी शुरुआत देकर अपने प्रदर्शन में सुधार करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
 
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम का मुख्य बल्लेबाज होने के बावजूद बारबाडोस के इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने 31 टेस्ट मैचों में 27.23 की औसत से 1498 रन बनाए हैं। इसके विपरीत उन्होंने 78 वनडे में 52.2 की औसत से 3289 रन बनाए हैं। 
 
होप ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेन्स के दौरान कहा, ‘आप तब खुद के प्रति सख्त रवैया अपनाते हो विशेषकर तब जबकि आप जानते हैं कि आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हो लेकिन आपके आंकड़ों से वह प्रदर्शित नहीं होता है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मेरे रन और आंकड़े वैसे नहीं हैं जैसा मैं चाहता हूं लेकिन मैं इस पर काम कर रहा हूं। मुझे खुद पर भरोसा रखना होगा क्योंकि मैं जानता हूं कि इसमें सुधार कर सकता हूं। महत्वपूर्ण यह है कि मैं इन अवसरों का उपयोग करूं और टीम की जीत के लिए अपनी तरह से हरसंभव योगदान दूं।’ 
 
वेस्टइंडीज ने श्रृंखला के लिए 25 सदस्यीय टीम चुनी है लेकिन उसके तीन महत्वपूर्ण सदस्यों ने कोविड-19 महामारी के कारण इंग्लैंड दौरे पर आने से इन्कार कर दिया था। इनमें बल्लेबाज डेरेन ब्रावो और शिमरोन हेटमायर भी शामिल हैं।
 
होप ने कहा, ‘हमारी टीम में कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ी नहीं है इसलिए यह जरूरी है कि शीर्ष क्रम अच्छा प्रदर्शन करे। हमें गेंद की चमक उतारकर बाद के बल्लेबाजों के लिए काम आसान करना होगा। एक बार जब आप अच्छी शुरुआत हासिल कर लेते हो तो बड़ा स्कोर भी बना सकते हो।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कोरोना महामारी के बीच T20 World Cup का आयोजन अवास्तविक : अर्ल एडिंग्स