Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी पर मानसिक रूप से मजबूत होना होगा खिलाड़ियों को : मुश्ताक

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी पर मानसिक रूप से मजबूत होना होगा खिलाड़ियों को : मुश्ताक
, गुरुवार, 11 जून 2020 (13:12 IST)
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिन सलाहकार और मेंटर मुश्ताक अहमद ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते जब शीर्ष स्तर पर क्रिकेट की बहाली होगी तो कौशल की तुलना में खिलाड़ियों की मानसिक मजबूती अधिक मायने रखेगी। मुश्ताक को हाल में पाकिस्तान का स्पिन सलाहकार नियुक्त किया गया। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच आठ जुलाई से शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला से काफी कुछ सीख मिलेगी। 
 
उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि हमें वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की श्रृंखला से कोविड-19 की परिस्थितियों के बारे में काफी कुछ सीख मिलेगी। कौशल की तुलना में खिलाड़ी की मानसिक मजबूती अधिक मायने रखेगी। ऐसी विषम परिस्थितियों में मेंटर की भूमिका अधिक महत्वपूर्ण बन गई है।’ 
 
पाकिस्तानी टीम के 25 जून के आसपास इंग्लैंड पहुंचने की संभावना है जहां उसे जैव सुरक्षित वातावरण में टेस्ट और टी20 मैचों श्रृंखलाएं खेलनी है। टीम को इंग्लैंड पहुंचने पर 14 दिन के पृथकवास पर रहना होगा तथा उन्हें अलग थलग रहकर अभ्यास करना होगा। 
 
मुश्ताक ने कहा, ‘खिलाड़ियों और कोचों को खेल की नयी परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में थोड़ा समय लगेगा। हमें खाली स्टेडियमों में खेलना होगा। मुझे लगता है कि इस श्रृंखला से पहले इंग्लैंड में हमें जो समय मिलेगा उसमें खिलाड़ियों को इन चुनौतियों के लिए मानसिक तौर पर तैयार करना होगा।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

No golfer infected with Covid-19 before PGA Tour