Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

वॉर्नर-फिंच के शतक, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहली बार 10 विकेट से हराया

Webdunia
मंगलवार, 14 जनवरी 2020 (20:56 IST)
मुंबई। ओपनरों डेविड वॉर्नर (नाबाद 128) और आरोन फिंच (नाबाद 110) के जबरदस्त शतकों तथा उनके बीच 258 रन की ओपनिंग साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले वनडे में मंगलवार को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। 
 
विश्व क्रिकेट की दो दिग्गज टीमों की टक्कर में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खेल के हर विभाग में पछाड़ दिया और अपने एकदिवसीय इतिहास में भारत के खिलाफ पहली बार 10 विकेट से जीत हासिल की। भारत ने हालांकि 49.1 ओवर में 255 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन दोनों ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों ने इसे बौना साबित कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने 37.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 258 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया अपने वनडे इतिहास में पांचवीं बार वनडे मैच 10 विकेट से जीता है। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले वेस्ट इंडीज को 2001 में, इंग्लैंड को 2003 में, बांग्लादेश को 2005 में और बांग्लादेश को 2007 में 10 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत से भारत को दिखा दिया कि उसे अभी काफी मेहनत करने की जरूरत है। 
 
भारतीय टीम अपने घरेलू सत्र में दक्षिण अफ्रीका, बंग्लादेश, वेस्टइंडीज और श्रीलंका से सीरीज जीतने के बाद यह सीरीज खेल रही थी लेकिन मेहमान टीम ने मेजबानों को वानखेड़े स्टेडियम में तारे दिखा दिए। वॉर्नर और कप्तान फिंच की बल्लेबाजी ने भारतीय गेंदबाजी की पोल खोल कर भी रख दी।
वॉर्नर ने 112 गेंदों पर नाबाद 128 रन में 17 चौके और 3 छक्के लगाए। वॉर्नर ने अपनी पारी का 10वां रन बनाने के साथ ही वनडे में 5000 रन भी पूरे कर लिए। वह सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए। वॉर्नर का यह 18वां वनडे शतक था। फिंच ने अपना 16वां वनडे शतक बनाया। फिंच ने 114 गेंदों पर नाबाद 110 रन में 13 चौके और 2 छक्के लगाए। 
 
भारत को इस तरह वानखेड़े में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की भारत में यह लगातार चौथी जीत है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और 2006 के बीच भारत में लगातार 4 वनडे जीतने का कारनामा किया था। 

टीम इस प्रकार है -  भारत :  रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
 
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन अगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन और एडम ज़म्पा।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

अनूठे प्रयोग से साजिद और नोमान ने इंग्लैंड के 9 विकेट झटके

INDvsNZ: 201 रन 5 विकेट, दूसरे सत्र के बीच हुई बराबरी की टक्कर

16 साल के करियर का अंत, पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने कहा हॉकी को अलविदा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रेट ली ने भारत को शमी की जगह इस खिलाड़ी को लाने की दी सलाह

INDvsNZ कप्तान मंधाना ने चुनी न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी, हरमनप्रीत चोटिल

આગળનો લેખ
Show comments