Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

चौथे वन-डे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया

Webdunia
जोहान्सबर्ग। बारिश से बाधित हुए चौथे एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया। बारिश के बाद डकवर्थ- लुईस से दक्षिण अफ्रीका को 28 ओवर में 159 रनों का लक्ष्य मिला था। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सिक्के की उछाल में बाज़ी मारी और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।  भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 289 रन बनाए थे।  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वन-डे में शिखर धवन ने अपने 100वें वनडे में 109 रन की पारी खेली जबकि कप्तान विराट कोहली ने 75 रन बनाए। 

दक्षिण अफ्रीका टीम ब्रेस्ट कैंसर अभियान के तहत पिंक कपड़ों में मैदान में उतरती है। इस मैच के लिए भारतीय टीम ने एक बदलाव किया है। केदार जाधव के स्थान पर श्रेयस अय्यर को अंतिम ग्यारह में जगह दी गई है। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका टीम में एबी डिविलियर्स की वापसी हुई है।    
पेश हैं मैच के ताजा बिंदु- 
* बारिश के बाद दक्षिण अफ्रीका को मिला 28 ओवर में 159 रनों का लक्ष्य
* डकवर्थ- लुईस से भारत को हराया
* दक्षिण अफ्रीका ने चौथा वन-डे 5 विकेट से जीता
* मिलर 39 रन बनाकर आउट 
* दक्षिण अफ्रीक का पांचवां विकेट गिरा
* दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 17 ओवर के बाद 4 विकेट पर 103 रन 
* पांड्‍या ने लिया डी'विलियर्स का विकेट
* दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा
* बारिश के बाद दक्षिण अफ्रीका को मिला 28 ओवर में 159 रनों का लक्ष्य
* वर्षा के कारण मैच रुका
* दक्षिण अफ्रीका टीम का स्कोर 7.2 ओवर में 1 विकेट खोकर 43 रन
* मार्करम 22 रन बनाकर आउट 
* दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा 
* दक्षिण अफ्रीका टीम को जीत के लिए 290 रनों का लक्ष्य
* भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 50 ओवर में बनाए 289 रन 
* भुवनेश्वर कुमार आउट
* भारत का सातवां विकेट गिरा 
* पांडया 9 रन बनाकर आउट 
* भारत का छठा विकेट गिरा 
* भारतीय टीम का स्कोर 47 ओवर में 6 विकेट खोकर 262 रन 
* भारतीय टीम का स्कोर 43.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 248 रन
* श्रेयस अय्यर 18 रन बनाकर आउट
* भारत पांचवां विकेट गिरा 
* भारत का स्कोर 36.3 ओवर के बाद 4 विकेट खोकर 210 रन
* रहाणे 8 रन बनाकर आउट। 
* भारत का चौथा विकेट गिरा
* शिखर धवन शानदार 109 रन बनाकर आउट 
* भारत को लगा तीसरा झटका 
* शिखर धवन 107 और रहाणे 5 रन बनाकर क्रीज पर
* 34.2 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 200 रन
* 35वें ओवर में खेल रुका
* शिखर धवन का शानदार शतक 
* भारतीय टीम का स्कोर 33.1 ओवर में  2 विकेट पर 191 रन
* भारतीय टीम का स्कोर 31.1 ओवर 2 विकेट खोकर 178 रन
* विराट कोहली 75 रन बनाकर आउट 
* भारत दूसरा विकेट गिरा 
* भारतीय टीम का स्कोर  21.2 ओवर के बाद 1 विकेट खोकर 127/1  
* विराट कोहली का अर्द्धशतक 
* भारत का स्कोर 18 ओवर के बाद 1 विकेट खोकर 95 रन
* भारत पहला विकेट गिरा  
* रोहित शर्मा 5 रन बनाकर आउट 
* भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट खोकर 20 रन

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

संघर्ष से लेकर उपलब्धियों तक का सफर बताते रानी रामपाल के आंखो में आया पानी (Video)

पुणे टेस्ट में पानी नहीं मिलने पर दर्शक हुए नाराज, लगाए MCA के खिलाफ नारे

वाशिंगटन सुंदर ने 3 साल बाद वापसी करते हुए मचाया गदर, 7 विकेट चटकाकर लिखा इतिहास

7 विकेट की सुंदर वापसी, न्यूजीलैंड की टीम 259 रनों पर सिमटी

अनूठे प्रयोग से साजिद और नोमान ने इंग्लैंड के 9 विकेट झटके

આગળનો લેખ
Show comments