Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

चलाओ तलवार, प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा क्यों और किसे बोले कप्तान रोहित शर्मा?

WD Sports Desk
शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 (11:52 IST)
Rohit Sharma India vs New Zealand : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले मैच की शुरुआत भारत के लिए बेहद शर्मनाक रही, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय टीम को 46 पर ऑल आउट कर दिया था जो कि घरेलू मैदान पर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर है। इससे पहले भारत में टीम का सबसे कम टेस्ट स्कोर 75 रन था जो 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में बनाया था।

विराट, के एल राहुल, सरफराज खान, अश्विन और जडेजा अपना खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद टीम की काफी आलोचना हुई और ये सवाल भी खड़ा हुआ कि रोहित शर्मा ने बेंगलुरु की ओवरकास्ट कंडीशन में रोहित ने बैटिंग करना उचित क्यों समझा।

ऐसे कई सवाल लोगों के मन में थे जो वे कप्तान और टीम से पूछना चाहते थे। हालांकि मैच के बाद रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि उन्होंने पिच को गलत तरीके से पढ़ा और टॉस जीत बैटिंग करने का फैसला गलत साबित हुआ।


ALSO READ: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज पस्त, भारत ने 46 पर ऑलआउट होकर बनाए ये शर्मनाक रिकॉर्ड

अब आप रोहित शर्मा के मजाकिया अंदाज और कमाल के सेंस ऑफ ह्यूमर से तो वाकिफ ही है। वे मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस का आगाज एक अलग अंदाज में करते हुए बोले ‘चलाओ तलवार’
 
उन्होंने पीसी में कहा ' हमें लगा कि पहले सेशन के बाद पिच सीमर्स को इतना मदद नहीं करेगी। पिच पर इतनी घास भी नहीं थी। हमने सोचा था कि पिच फ्लैट होगी। यह गलती मेरी तरफ से हुई। मैं पिच तो सही से नहीं पढ़ पाया।"

<

IND vs NZ : भारतीय टीम के 46 पर All Out होने के बाद Toss को लेकर कप्तान Rohit Sharma का बयान https://t.co/Ly925pNOIc#INDvNZ#RohitSharma #INDvsNZ #Bengaluru #Cricket pic.twitter.com/dZNT3W9Vfx

— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) October 17, 2024 >
 
उन्होंने कहा "बतौर कप्तान 46 रन का स्कोर देखकर दुखी हूं क्योंकि पहले बल्लेबाजी का फैसला मेरा था । लेकिन साल में एक या दो खराब फैसले चलते हैं।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘आज का दिन हमारे लिए खराब रहा। लेकिन हमने पहले भी इस तरह के कई मैच खेले हैं। लेकिन हमें जितना हो सके खुद को चुनौती देनी चाहिए।’’
बादलों के बावजूद रोहित ने तेज गेंदबाज आकाशदीप की जगह बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को शामिल करने के पीछे के तर्क पर कहा, ‘‘जैसा कि मैंने कहा कि पिच पर ज्यादा घास नहीं थी। इसलिए कुलदीप को शामिल करने का कारण यह था कि उसने सपाट पिचों पर विकेट लिए हैं। इसलिए हमें उम्मीद थी कि पिच थोड़ी सपाट होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ’’
 
भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल को इस मैच में गर्दन में अकड़न के कारण बाहर बैठना पड़ा इसलिए विराट कोहली 8 साल बाद इस स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे।
 
रोहित ने कहा कि इस क्रम पर बल्लेबाजी करने का फैसला कोहली का था। उन्होंने कहा, ‘‘अनुभवी खिलाड़ियों को ही अतिरिक्त जिम्मेदारी लेनी होती है। यह एक अच्छा संकेत है। इस बार विराट ने ऐसा किया। वह ऐसा करने के लिए तैयार थे। हमने उनसे पूछा कि क्या वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हम सरफराज को इस स्थान पर खिलाना चाहते थे। वह आमतौर पर चौथे, पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करता है। लेकिन हम ऋषभ और केएल (राहुल) को बदलना नहीं चाहते थे। इसलिए, सरफराज चौथे नंबर पर और विराट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। ’’
 
रोहित ने पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने वाले हेनरी (Matt Henry) और ओ राउरकी (William ORourke) की प्रशंसा की।
 
उन्होंने कहा, ‘‘वे घर पर इस तरह की परिस्थितियों में खेलते हैं। वे जानते हैं कि जब परिस्थितियां ऐसी हों तो क्या करना है। उनके गेंदबाजों ने हमारे बल्लेबाजों को चुनौती दी। ’’

सम्बंधित जानकारी

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

जर्मनी ने भारत को 2-0 से हराया, 8 पेनल्टी कॉर्नर और स्ट्रोक्स नहीं भुना पाया भारत

सोशल मीडिया पर केएल राहुल की आलोचना करने वालों पर भड़के कोच गौतम गंभीर

INDvsNZ पुणे टेस्ट में करना होगा पलटवार, न्यूजीलैंड इतिहास रचने को तैयार

INDvsNZ T20I चैंपियन के खिलाफ महिला टीम उतरेगी वनडे विश्वकप की तैयारी करने

INDvsNZ दूसरे टेस्ट में केएल राहुल की जगह सरफराज खान ड्रॉप हो तो हैरान ना होना

આગળનો લેખ
Show comments