Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला टेस्ट, वॉर्नर-डिकाक आपस में भिड़े

Webdunia
सोमवार, 5 मार्च 2018 (19:25 IST)
डरबन। ऑस्ट्रेलिया ने आज यहां दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 118 रन से शिकस्त दी लेकिन डेविड वॉर्नर और क्विंटन डिकाक के बीच झड़प पांचवें और अंतिम दिन के खेल में चर्चा का विषय रही।


ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए केवल एक विकेट की दरकार थी और उसने 18 मिनट और 22 गेंद के अंदर यह विकेट हासिल कर लिया। जोश हेजलवुड ने डिकाक को पगबाधा आउट किया, जिन्होंने 83 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने सुबह नौ विकेट पर 293 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी टीम 298 रन पर आउट हो गई।

इस जीत से ऑस्ट्रेलिया ने चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में1-0 से बढ़त बनाई। मिशेल स्टार्क को मैच में नौ विकेट लेने के लिए मैन आफ द मैच चुना गया। मैच समाप्त होने से कुछ देर पहले हालांकि एक वीडियो फुटेज के कारण बवाल मच गया जिसमें ऑस्ट्रेलियाई आक्रामक बल्लेबाज वॉर्नर को रविवार को खेल के दौरान डिकाक को गुस्से में कुछ कहते हुए दिखाया गया है।

वॉर्नर तब डिकाक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन उनके साथी उन्हें खींचकर अलग ले गए। रिपोर्टों के अनुसार यह घटना तब हुई, जब खिलाड़ी चाय के विश्राम के समय अपने ड्रेसिंग रूम में लौट रहे थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘सीए (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) डरबन में खिलाड़ियों के बीच की घटना से वाकिफ है। सीए तथ्यों का पता लगा रहा है और तब वह कोई टिप्पणी नहीं करेगा।’

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के रन आउट होने पर जश्न मनाने के तरीके के लिए आलोचना हुई थी। डिविलियर्स सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम के साथ गफलत के कारण रन आउट हुए थे। इसमें वॉर्नर ने अहम भूमिका निभाई थी। ऑस्ट्रेलियाई उप कप्तान ने इसके बाद अपने साथियों के साथ जश्न मनाया।

नाथन लियोन ने गिल्ली गिराने के बाद डिविलियर्स की तरफ गेंद फेंकी और अपने साथियों के साथ जश्न मनाने के लिए दौड़ पड़े। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने आज जारी बयान में टीम मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरह की घटना हुई और निश्चित तौर पर यह खेल भावना के तहत नहीं थी।’

उन्होंने कहा, ‘दिन का खेल समाप्त होने के बाद मैच रेफरी ने हमसे बात की। हम इस घटना को लेकर आईसीसी से आगे के संवाद का इंतजार करेंगे।’ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के व्यवहार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि लियोन अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्हें कहना चाहिए कि ‘यह (उनका जश्न का तरीका) गैर जरूरी था।’

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

Commonwealth Games से बड़े खेलों को हटाया जाना निराशाजनक: पीटी उषा

INDvsNZ पुणे टेस्ट में 3 बदलाव पर गावस्कर ने कहा, 'घबराई हुई है टीम इंडिया'

पहले सत्र में अश्विन ने दिलाई 2 सफलता, रिव्यू ना लेते तो हो जाता नुकसान

गौतम गंभीर के बचाव करने के बाद भी के एल राहुल बाहर, फैंस ने उठाए सवाल

न्यूजीलैंड के खिलाफ मजबूती से खेलने की जरुरत, भारतीय कोच ने दिया बयान

આગળનો લેખ
Show comments