Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

चांदी 2500 से ज्यादा महंगी, सोने में भी चमक बरकरार

Webdunia
बुधवार, 4 सितम्बर 2019 (15:30 IST)
नई दिल्‍ली। वैश्विक मंदी की आशंका में विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में जारी तेजी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी आज 2530 रुपए की छलांग लगाकर 51600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, वहीं सोना भी 225 रुपए चमककर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 40420 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।

वैश्विक मंदी की आशंका में विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में जारी तेजी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी पौने 5 साल की सबसे बड़ी एक दिनी तेजी के साथ 51 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के पार निकल गई तथा सोना अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

स्थानीय बाजार में चांदी आज 2530 रुपए की छलांग लगाकर 51600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। यह 2 दिसंबर 2014 (2700 रुपए) के बाद की सबसे बड़ी तेजी है। सोना भी 225 रुपए चमककर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 40420 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।

विदेशों में मंगलवार को चांदी हाजिर पौने 5 प्रतिशत मजबूत हुई। बुधवार को भी सफेद धातु में मजबूती का क्रम जारी रहा। यह 0.03 डॉलर चढ़कर 19.28 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। आज कारोबार के दौरान एक समय यह 19.57 डॉलर प्रति औंस तक भी पहुंची, जो सितंबर 2016 के बाद का उच्चतम स्तर है।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर गत दिवस एक प्रतिशत चढ़ने के बाद आज 7.50 डॉलर की गिरावट में 1537.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 9.50 डॉलर की गिरावट में 1546.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक आर्थिक मंदी और अमेरिका तथा चीन के बीच व्यापार युद्ध गहराने की चिंता में निवेशक सुरक्षित धातु का रुख कर रहे हैं। हालांकि गत दिवस की तेजी के बाद आज मुनाफा वसूली होने से पीली धातु दबाव में रही।

स्थानीय बाजार में सोने-चांदी में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। सोना स्टैंडर्ड 225 रुपए की बढ़त में अब तक के रिकॉर्ड स्तर 40420 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतना ही चढ़कर 40250 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। 8 ग्राम वाली गिन्नी के दाम 400 रुपए बढ़े और यह 30700 रुपए बिकी।

विदेशों में चांदी में रही जबरदस्त तेजी और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग बढ़ने से चांदी हाजिर 2530 रुपए की छलांग लगाकर 51600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा 2170 रुपए की बढ़त में 50010 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली 20-20 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 1050 रुपए और 1070 रुपए पर रहे।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

फिर मिली 70 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी

कमला हैरिस ने साधा ट्रंप पर निशाना, बताया राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य

अखिलेश ने राहुल के साथ अपनी तस्वीर की साझा, कहा- संविधान, आरक्षण और सौहार्द को बचाना है

चक्रवाती तूफान दाना की दहशत, 5 घंटे रहेंगे सबसे खतरनाक, सैकड़ों फ्लाइट और ट्रेनें रद्द

नशे का सौदा करने पहुचीं पूर्व विधायक सत्कार कौर, रंगे हाथों पकड़ी गईं, कांग्रेस की विधायक थीं, बाद में ज्‍वॉइन की बीजेपी

આગળનો લેખ
Show comments