Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

IPL 2025 Mega Auction में फ्रैंचाइजी कर सकेंगी ज्यादा खिलाड़ी रीटेन, फैसला जल्द

BCCI ने IPL फ्रेंचाइजी मालिकों को 16 अप्रैल को अहमदाबाद आने का न्योता दिया

IPL 2025 Mega Auction में फ्रैंचाइजी कर सकेंगी ज्यादा खिलाड़ी रीटेन, फैसला जल्द

WD Sports Desk

, सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (17:01 IST)
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने 16 अप्रैल को अहमदाबाद में अनौपचारिक बैठक के लिए 10 आईपीएल टीमों के मालिकों को आमंत्रित किया है जिसमें फ्रेंचाइजी के लिए नीलामी राशि में संभावित बढोतरी और खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने पर चर्चा हो सकती है।यह बैठक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच से इतर होगी।

बीसीसीआई के अधिकारी ने ‘PTI- (भाषा)’ से कहा, ‘‘ आईपीएल (टीम) मालिकों को अनौपचारिक बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है। इस बैठक का कोई निर्धारित एजेंडा नहीं है। आईपीएल अपने दूसरे महीने में होगा, इसलिए यह सभी हितधारकों के लिए एक साथ आने का अच्छा समय होगा।’’
इस दौरान इस साल के अंत में होने वाली बड़ी नीलामी को लेकर संभावित चर्चा हो सकती है। इसमें खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ जोड़े रखने और नीलामी रकम में संभावित वृद्धि के मुद्दे पर बातचीत हो सकती है। फिलहाल टीमें खिलाड़ियों पर 100 करोड़ रुपये खर्च कर सकती हैं।
webdunia

बैठक में बीसीसीआई सचिव जय शाह, अध्यक्ष रोजर बिन्नी और आईपीएल चेयरमैन शामिल होंगे।मौजूदा समय में टीमों को प्रत्येक बड़ी नीलामी से पहले चार खिलाड़ियों को बनाए रखने की अनुमति है। बड़ी नीलामी का आयोजन हर तीन साल में एक बार होता है। अगली मेगा नीलामी लीग के 2025 सत्र से पहले आयोजित की जाएगी।

दो महीने तक चलने वाला मौजूदा आईपीएल 22 मार्च को शुरू हुआ और 26 मई को चेन्नई में फाइनल के साथ समाप्त होगा।क्वालीफायर एक और एलिमिनेटर 21 मई और 22 मई को अहमदाबाद में आयोजित किए जाएंगे जबकि क्वालीफायर दो 24 मई को चेन्नई में आयोजित किया जाएगा।
बीसीसीआई ने आम चुनावों की तारीखें सामने आने के बाद पिछले सप्ताह इस सत्र के पूरे कार्यक्रम की घोषणा की थी। इससे पहले दो सप्ताह के कार्यक्रम की घोषणा की गयी थी।सात चरण में होने वाले आम चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

किडनी खराब है इस RCB ऑलराउंडर की आज अस्पताल के मरीजों से मिलकर जीता दिल