Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

IPL 2024 : MS Dhoni ने T20 क्रिकेट में पूरा किया तिहरा शतक, ऐसा करने वाले बने पहले विकेटकीपर

DC vs CSK : एमएस धोनी ने यह मुकाम अपने 380वें T20 क्रिकेट मैच में हांसिल किया

ms dhoni

WD Sports Desk

, सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (12:31 IST)
IPL 2024, CSK vs DC, MS Dhoni 300 Dismissals : एमएस धोनी को क्रिकेट जगत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन 42 साल की उम्र में भी वह लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच IPL 2024 के 13वें मैच में MS Dhoni टी20 क्रिकेट में 300 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर बने।


इस मैच में धोनी ने जैसे ही दिल्ली के पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का विकेट लिया, उन्होंने कैचों का तिहरा शतक पूरा किया और यह कीर्तिमान अब तक किसी विकेटकीपर ने हांसिल नहीं किया है। उन्होंने यह मुकाम अपने 380वें T20 क्रिकेट मैच में हांसिल किया।


उनके बाद संयुक्त रूप से यह उपलब्धि भारत के दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने हांसिल की है। दिनेश कार्तिक ने 389 मैच खेले हैं और अकमल ने 281
 
टी-20 में किसी विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक कैच:
(Most dismissals by a wicketkeeper in T20)
 
1) एमएस धोनी - 300
 
2) दिनेश कार्तिक- 274
 
3) कामरान अकमल- 274
 
4) क्विंटन डी कॉक- 270
 
मैच हारकर भी MS Dhoni की बल्लेबाजी ने जीता दिल 
ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धोनी की टीम तो नहीं जीत पाई लेकिन धोनी की बल्लेबाजी का इंतजार कर रहे उनके करोड़ो फैंस को राहत की सांस मिली जब माही दिल्ली के खिलाफ बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। अपनी 16 गेंदो की 37 रनों की पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए।


Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

IPL 2024 : ट्रेंट बोल्ट ने बताया किस तरह हार्दिक पंड्या करें हूटिंग का सामना