IPL 2024 : खुद पर भरोसा लाया Rishabh Pant को इस मुकाम पर, CSK को हराने के बाद कही दिल की बात
CSK vs DC : दिसंबर 2022 में हुई भयानक कार दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत ने इस आईपीएल बतौर कप्तान वापसी की
IPL 2024 DC vs CSK Rishabh Pant news : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर 20 रन की जीत से अंक तालिका में खाता खोलने के बाद कहा कि गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
पंत ने भी 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर लय हासिल की। उन्होंने कहा, गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। हमने गलतियों से सीखने की बात की। मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने अंतिम ओवर में कई चौके लगने के बाद वापसी की।
दिल्ली कैपिटल्स ने David Warner (52 रन) और Prithvi Shaw (43 रन) के बीच पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी के बाद पंत के अर्धशतक से पांच विकेट पर 191 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। फिर सीएसके को छह विकेट पर 171 रन ही बनाने दिये।
पृथ्वी शाॅ को अंतिम एकादश में शामिल किया गया था। उन्होंने बल्लेबाजों के बारे में बात करते हुए कहा, पृथ्वी शाॅ कड़ी मेहनत कर रहा है, हमने उसे मौका देने का सोचा और उसने इसका फायदा उठाया।
अपनी पारी के बारे में पंत ने कहा, मैंने शुरू में समय लिया क्योंकि मैंने वापसी के बाद ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन मैंने भरोसा रखा कि मैं मैच का रूख बदल सकता हूं। डेढ़ साल से खेलने का इंतजार कर रहा था।