Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

'मुझे लोग पहचानने लग गए हैं', टीम इंडिया की तैयारियों के बारे में यह कहा रिंकू सिंह ने

Webdunia
रविवार, 21 मई 2023 (18:45 IST)
IPL 2023 में  Kolkata Knight Ridersकोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनकर उभरने वाले Rinku Singh रिंकू सिंह ने कहा है कि Gujarat Titans गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आखिरी ओवर में पांच छक्के जड़ने के बाद उनका जीवन काफी बदल गया है और अब अधिक लोग उन्हें पहचानने लगे हैं।केकेआर के लिये बतौर फिनिशर चमकने वाले रिंकू ने शनिवार रात लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 33 गेंद पर 67 रन की नाबाद पारी खेली, हालांकि उनकी टीम जीत से एक रन दूर रह गयी।

केकेआर को जब आखिरी ओवर में 21 रन चाहिये थे तब यश ठाकुर ने शुरुआती तीन गेंद पर सिर्फ तीन रन दिये। रिंकू ने चौथी गेंद पर छक्का जड़ा, लेकिन चौथी गेंद पर सिर्फ चौका लगने के कारण केकेआर की जीत की उम्मीदें समाप्त हो गयीं। आखिरी गेंद पर छक्का लगाने के बावजूद रिंकू केकेआर को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके।

जब रिंकू से पूछा गया कि क्या गुजरात के खिलाफ पांच गेंदों पर जड़े गये पांच छक्के उनके दिमाग में चल रहे थे, तो उन्होंने कहा, "वह बात मेरे दिमाग में थी। मैंने वे पांच छक्के जड़े थे, इसलिये मैं शांत था और मुझे उम्मीद थी कि मैं स्थिति को संभाल लूंगा। हमें आखिरी ओवर में 21 रन चाहिये थे। मैं एक गेंद को ठीक से नहीं मार सका और वह चौका चला गया।"

रिंकू ने पिछले आईपीएल में लखनऊ के खिलाफ 15 गेंद पर 40 रन की आतिशी पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। केकेआर भले ही वह मैच हार गयी थी, लेकिन रिंकू अपने प्रदर्शन के दम पर केकेआर के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गये। इस सीजन में 59.25 की औसत से 474 रन बनाने वाले रिंकू ने भले ही अपना सबसे सफल आईपीएल सीजन समाप्त किया हो, लेकिन वह फिलहाल भारतीय टीम में पहुंचने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।रिंकू ने कहा, "सीजन अच्छा जाने पर किसी को भी खुशी होगी, लेकिन मैं भी भारतीय टीम में चयन के बारे में नहीं सोच रहा हूं। मैं अपनी योजनाओं पर टिका रहूंगा और अभ्यास करता रहूंगा। नाम-इनाम आता रहेगा लेकिन मैं अपनी मेहनत जारी रखूंगा।"

रिंकू ने इस सीजन गुजरात के खिलाफ एक ऐसी पारी भी खेली जो आईपीएल के इतिहास में अमर हो गयी। केकेआर ने 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 157 रन पर सात विकेट गंवा दिये थे। रिंकू ने यहां से केकेआर के लिये साझेदारी बुनी और जब टीम को अंतिम पांच गेंदों पर 28 रन चाहिये थे तब उन्होंने पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को अविश्वसनीय जीत दिला दी।

रिंकू ने कहा, "मेरा परिवार मेरे लिये खुश है। काफी सारी चीजें मेरे हित में गयी हैं। जब मैंने पिछले साल (लखनऊ के विरुद्ध) वह पारी खेली थी तब लोगों ने मुझ पर ध्यान देना शुरू किया था। जब मैंने वे पांच छक्के जड़े तब कई लोग मेरा सम्मान करने लगे और कई लोग अब मुझे पहचानते हैं। अच्छा लगता है।"

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय हॉकी टीम ने जर्मनी को दूसरे टेस्ट में हराया, लेकिन श्रृंखला शूटआउट में गंवाई

संघर्ष से लेकर उपलब्धियों तक का सफर बताते रानी रामपाल के आंखो में आया पानी (Video)

पुणे टेस्ट में पानी नहीं मिलने पर दर्शक हुए नाराज, लगाए MCA के खिलाफ नारे

वाशिंगटन सुंदर ने 3 साल बाद वापसी करते हुए मचाया गदर, 7 विकेट चटकाकर लिखा इतिहास

7 विकेट की सुंदर वापसी, न्यूजीलैंड की टीम 259 रनों पर सिमटी

આગળનો લેખ
Show comments