Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

कप्तानी के दबाव में बिखरी बल्लेबाजी, अगले सत्र में जा सकती है मयंक के हाथ से पंजाब की कप्तानी

Webdunia
गुरुवार, 26 मई 2022 (18:03 IST)
मुंबई:भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री को लगता है कि पंजाब किंग्स को मयंक अग्रवाल से सर्वश्रेष्ठ निकलवाने के लिए उनको कप्तानी के भार से मुक्त कर देना चाहिए, ठीक उसी तरह जैसे चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा के साथ किया।

शास्त्री ने कहा कि कप्तानी के दबाव ने अग्रवाल की बल्लेबाज़ी को प्रभावित किया और इसका भुगतान उन्हें आईपीएल के लीग चरणों के आख़िरी दिन घोषित भारत की टीम में जगह नहीं मिलने से करना पड़ा, क्योंकि चयनकर्ताओं ने उन्हें मौजूदा फ़ॉर्म से आंका, जहां उन्होंने पंजाब के लिए 122.5 के स्ट्राइक रेट और 16.33 के औसत से मात्र 196 रन बनाए और पंजाब ने लीग में छह जीत और छह हार के साथ छठा स्थान प्राप्त किया।

शिखर बन सकते हैं कप्तान

पिछले साल पंजाब के कप्तान राहुल थे तब भी पंजाब का यही हाल था। अब मयंक भी कप्तानी के टेस्ट में फ्लॉप साबित हुए हैं बल्कि एक बल्लेबाज के तौर पर भी फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में टीम की मालकिन अगले सत्र में एक नए कप्तान को खोज कर सकती है। पंजाब की कप्तानी के बारे में वह शिखर धवन को ध्यान में रखकर सोच सकती है।

क्रिकइंफ़ो के शो टी20 टाइम आउट में शास्त्री ने कहा, "मयंक अग्रवाल की स्थिति बिल्कुल रवींद्र जडेजा वाली है। इन लड़कों ने कभी कप्तानी नहीं की और आप उनसे फ़्रैंचाइज़ी की कप्तानी करने के लिए कहते हो। यह मयंक का अपमान नहीं है, क्योंकि मुझे वह लड़का पसंद है। मैं जानता हूं कि वह कैसे अपना क्रिकेट खेलता है, लेकिन यह सब चीज़ उस अच्छे लड़के को ग़लत जगह पर डाल रही हैं। इससे दिक्कत हो सकती हैं। इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। इससे वह भारतीय टीम में अपना स्थान खो सकते हैं। टेस्ट टीम, सबकुछ क्योंकि चयनकर्ता मौजूदा फ़ॉर्म पर उन्हें आंकेंगे।"

उन्होंने आगे कहा, "ऐसे में यह पीड़ा देता है क्योंकि मैं जानता हूं कि वह कितना अच्छा खिलाड़ी है लेकिन आम बात है कि कप्तानी का दबाव किसी के भी दिगाम़ में घर कर सकता है। आपने जडेजा को देखा कि कैसे वह एक अलग़ ही क्रिकेटर बन गए। मयंक के साथ भी ऐसा ही हुआ। हम जानते हैं कि वह कितने अच्छे खिलाड़ी हैं। भविष्य में फ़्रैंचाइज़ी को साफ़ मैसेज जाएगा कि कैसे कप्तान चुनते वक़्त सावधानी बरतें।"

शास्त्री ने कहा, "यह पंजाब का सिरदर्द है, होना भी चाहिए। मेरा मतलब है कि मयंक का सर्वश्रेष्ठ निकलवाना। वह शानदार खिलाड़ी है, लेकिन अगर आप इस तरह का दबाव उन पर डाल देंगे तो आप देख सकते हैं। मैं डिटेल में नहीं जाना चाहता लेकिन आप देख सकते हैं कि क्या उन्हें प्रभावित कर रहा है।"

अग्रवाल ने ख़राब फ़ॉर्म के चलते ख़ुद को मध्य क्रम में उतारा और ओपनिंग पर जॉनी बेयरस्टो को खुलकर अपने शॉट खेलने का मौक़ा मिला, लेकिन मध्य क्रम तब भी संघर्ष करता दिखा क्योंकि मयंक अच्छी फ़ॉर्म में नहीं थे।

ख़ुद भी आईपीएल में कोच रह चुके डैनियल वेटोरी ने कहा कि पंजाब जो भी रिव्यू करेगा उसमें मयंक का कप्तान के तौर पर रोल अहम होगा।वेटोरी ने कहा, "आपको पहले विकल्प देखने होंगे, क्योंकि ऋषभ पंत के आस-पास की बातचीत, आप देख सकते हैं कि दिल्ली प्रबंधन के कुछ लोग उनकी कप्तानी की काफ़ी आलोचना करते हैं। तो विकल्प क्या हैं? इस तरह के फ़ैसलों को लेते समय आपको यह सब देखना होगा।"

"मुझे लगता है कि जब वह रिव्यू करेंगे तो यह शीर्ष मुददा होगा। यह ज़रूरी नहीं देखना कि मयंक बेहतर कप्तान हैं या नहीं, लेकिन उनकी कप्तानी उनकी बल्लेबाज़ी को प्रभावित कर रही है, क्योंकि आख़िरकार आप खिलाड़ियों से उनका प्राथामिक कौशल चाहते हैं। ऐसे में अगर मयंक रन बनाते हैं तो उनकी कप्तानी भी बेहतर हो जाएगी, क्यों उन पर इस तरह का दबाव डालना?"

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

IPL का 1000वां मैच जीती मुंबई, राजस्थान को अंतिम ओवर में मैच 6 विकेटों से हराया

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम

IPL: ब्रावो, विलियमसन और पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज किया

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

धोनी ने IPL 2022 में बैठाए रखा बैंच पर फिर भी खुश है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

આગળનો લેખ
Show comments