Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पंजाब और कोलकाता के इन खिलाड़ियों को लीजिए फैंटेसी टीम में

पंजाब और कोलकाता के इन खिलाड़ियों को लीजिए फैंटेसी टीम में
, शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021 (17:13 IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए यहां शुक्रवार को एक-दूसरे के खिलाफ मैच में किसी भी हाल में जीतना चाहेंगे।

कोलकाता के लिए सबसे अच्छी बात उसके सभी खिलाड़ियों का फॉर्म में होना है, जबकि पंजाब की बल्लेबाजी अब तक सिर्फ सलामी बल्लेबाजों लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल पर निर्भर दिखी है। यूएई चरण में उसके मध्य क्रम का कोई भी बल्लेबाज अच्छी और प्रभावित पारी नहीं खेल पाया है। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को छोड़ दें तो गेंदबाजी भी इतनी प्रभावित नहीं दिखी है। अर्शदीप ने दूसरे चरण के पहले मैच में बेशक पांच विकेट लिए थे, लेकिन उसके बाद से वह भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं।
webdunia

उधर कोलकाता की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दाेनों अच्छी चल रही है। शीर्ष क्रम में शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी तूफानी अंदाज में रन बना रहे हैं, वहीं मध्य क्रम में नीतीश राणा और दिनेश कार्तिक भी अपना योगदान दे रहे हैं। गेंदबाजी में मिस्ट्री स्पिनर सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।

दोनों टीमों के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है, इसलिए कल कांटे का मुकाबला देखने काे मिल सकता है। इस जीत के साथ कोलकाता जहां चौथे स्थान पर बना रहेगा, वहीं पंजाब के पास बड़े अंतर से जीत कर ऊपर की ओर आने का मौका होगा।

कॉम्बिनेशन की बात करें तो 7 खिलाड़ी कोलकाता के और 4 पंजाब के खिलाड़ी लिए जा सकते हैं। लेकिन सुरक्षित रहने के लिए 6-5 का कॉम्बिनेशन भी लिया जा सकता है। अब यह जान लेते हैं कि किस खिलाड़ी को किस वर्ग में लेने से आपको होगा ज्यादा फायदा।

विकेटकीपर- इस वर्ग में चुनाव काफी आसान रहेगा। हालांकि पंजाब किंग्स के कप्तान और कीपर केएल राहुल कुछ खास नहीं कर पाए हैं लेकिन वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरते हैं और कोलकाता के कीपर दिनेश कार्तिक से ज्यादा रन बनाने की संभावना रखते हैं। इस कारण सिर्फ उनको अपनी टीम में शामिल करने से फायदा होगा।

बल्लेबाज- पंजाब के दो और खिलाड़ी एडम मार्करम और मयंक अग्रवाल को टीम में लिया जा सकता है। कोलकाता के दो बेहतरीन फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी वैंकटेश अय्यर और मध्यक्रम में राहुल त्रिपाठी को टीम में लिया जा सकता है।

ऑलराउंडर- इस वर्ग में कोलकाता के आंद्रे रसेल को लिया जा सकता है। इसके अलावा पंजाब किंग्स के दीपक हुड्डा को भी मौका मिलना चाहिए।
webdunia

गेंदबाज- गेंदबाजी की बात करें तो कोलकाता की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन और वरुण चक्रवर्ती का टीम में रहना काफी जरूरी है। वहीं पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह और रवि विश्नोई को लेने से टीम में संतुलन आएगा।

फैंटेसी टीम- केएल राहुल, एडम मार्करम, मयंक अग्रवाल, वैंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, आंद्रे रसेल, अर्शदीप सिंह, रवि विश्नोई, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

डे नाइट टेस्ट के दूसरे दिन भी बारिश ने डाला खलल, 5 विकेट पर भारत ने बनाए 276 रन