Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

IPL-13 में बुमराह और बोल्ट बनेंगे 'तुरुप का इक्का'

Webdunia
गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 (00:14 IST)
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी-अपनी टीमों के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे।
 
गंभीर ने स्टॉर स्पोर्ट्‍स के कार्यक्रम क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, 'मैं यह देखने के लिए वाकई उत्सुक हूं कि बोल्ट और बुमराह नयी गेंद से कैसे गेंदबाजी करेंगे। हम सभी जानते हैं कि बुमराह और बोल्ट विश्व स्तर के गेंदबाज हैं और टी-20 प्रारूप में दोनों विकेट लेने के सक्षम हैं। बोल्ट बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो गेंद को अंदर की तरफ स्विंग कराकर दाएं हाथ के बल्लेबाजों को मुसीबत में डाल सकते हैं जबकि बुमराह की अनूठी शैली बल्लेबाजों को परेशानी में डालती है।'
 
उन्होंने कहा, 'चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सुरेश रैना के नहीं होने से नंबर तीन की भरपाई करना मुश्किल होगा। शेन वॉटसन ने भी लंबे समय से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला और ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके साथ ओपन कौन करता है। मैं उद्धघाटन मैच में मुबंई इंडियन्स पर नजर बनाए हुए हूं क्योंकि अगर दोनों टीमों की तुलना करें तो ट्रेंट बोल्ट के टीम में होने से फर्क पड़ेगा।'
गौतम गंभीर के अनुसार हर एक टीम ऐसा गेंदबाज चाहती है जो नई गेंद से विकेट ले सके और बुमराह का अनोखे ढंग से इस्तेमाल कर सके। केवल उद्धघाटन मैच में ही नहीं बल्कि पूरे टूर्नामेंट में यह देखना दिलचस्प होगा कि बुमराह और बोल्ट दोनों किस तरह खेलते हैं।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

LIVE: राज्‍यपाल से मिले हेमंत सोरेन, पेश किया सरकार बनाने का दावा

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, सरकार ने सभी दलों से की यह अपील

अजित पवार बने विधायक दल के नेता, राकांपा की बैठक में हुआ फैसला

આગળનો લેખ
Show comments