Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

ऋतुराज गायकवाड़ पर संकट बरकरार, नहीं खेल सकेंगे IPL का उद्‍घाटन मैच

Webdunia
बुधवार, 16 सितम्बर 2020 (20:01 IST)
दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) पर से अभी संकट टला नहीं है। बुधवार को यह साफ हो गया है कि वे 19 सितंबर को मुबंई इंडियन्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल के उद्धघाटन मैच में नहीं खेल सकेंगे।
ALSO READ: IPL-13 : सुरेश रैना की कमी को CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी करेंगे दूर
पिछले महीने कोरोना संक्रमित हुए गायकवाड़ ने दो हफ्ते का अपना क्वारेंटीन समय पूरा कर लिया है और उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं है लेकिन उन्हें टीम से जुड़ने के लिए अभी भी कोविड-19 के 2 अनिवार्य परीक्षणों से गुजरना होगा।
 
चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन ने कहा, हम गायकवाड़ को टीम से जुड़ने की मंजूरी देने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की हरी झंडी का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें फिटनेस परीक्षणों से गुजरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि गायकवाड़ की टीम में वापसी को लेकर अभी भी ‘कम से कम दो दिन’ लग सकते हैं।
ALSO READ: IPL-13 : CSK के दीपक चाहर को BCCI ने दिया अभ्यास शुरू करने का 'ग्रीन सिग्नल'
विश्वनाथन ने बताया कि गायकवाड़को टीम होटल के बाहर एक अलग आइसोलेशन केंद्र में रखा गया हैं। 21 अगस्त को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में उतरने के एक सप्ताह से भी कम समय के भीतर सीएसके के 13 सदस्य कोविड परीक्षण में पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें उसी समय टीम होटल से अलग आइसोलेट कर दिया गया था।
 
आईपीएल के चिकित्सा निर्देशों के अनुसार, किसी भी खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने पर उसे 14 दिनों के लिए आइसोलेट किया जाता है और इसके बाद दो बार उसका परीक्षण किया जाता है। दोनों परीक्षण अलग-अलग दिन किए जाते हैं। दोनों में निगेटिव आने के बाद उसे प्रशिक्षण शुरू करने से पहले बीसीसीआई की टीम के चिकित्सा परीक्षणों से गुजरना पड़ता है।
ALSO READ: IPL-13 : क्वारेंटीन में CSK टीम का अभ्यास सत्र देखा करते थे दीपक चाहर
सीएसके के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना की पिछले महीने आईपीएल से अचानक वापसी के बाद टीम को गायकवाड़से उम्मीद थी कि वह रैना की कमी को पूरा कर सकते हैं। गायकवाड़ ने पिछले दो वर्षों में भारत ए के लिए किसी अन्य खिलाड़ी की तुलना में अधिक रन बनाए हैं। उनके नाम इस दौरान 15 पारियों में 843 रन दर्ज हैं। उन्होंने यह सारे रन नंबर तीन पर खेलते हुए बनाए हैं, जिस क्रम पर सीएसके के लिए रैना अक्सर बल्लेबाजी करते आए हैं।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

हिमाचल में बर्फबारी, मध्यप्रदेश और राजस्थान में बढ़ी ठंड

पुलिस कांस्टेबल हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में ढेर

LIVE: संभल में मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान बवाल, भीड़ ने किया पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

जीत के जश्न के दौरान बड़ा हादसा, गुलाल से लगी आग, MLA शिवाजी पाटिल झुलसे

महाराष्‍ट्र चुनाव में 21 महिलाओं ने मारी बाजी, किस पार्टी से कितनी महिला MLA?

આગળનો લેખ
Show comments