Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

लश्कर-ए-तैयबा का हाई ग्रेड आतंकी हंजला अदनान ढेर, अज्ञात शख्‍स की टारगेट किलिंग से दहशत में पाकिस्‍तान के टॉप आतंकी

Webdunia
बुधवार, 6 दिसंबर 2023 (18:11 IST)
पाकिस्तान में छिपे भारत के दुश्मनों का एक एक एक कर खात्‍मा हो रहा है। यह खात्‍मा कौन कर रहा है यह किसी को नहीं पता, लेकिन सिलसिला जारी है। इन अज्ञात हमलावरों का खौफ पाकिस्‍तान में इतना बढ़ गया है कि अब पाकिस्तान में बाकी बचे दहशतगर्दों में भगदड़ मच गई है।

ताजा मामले में लश्कर-ए-तैयबा का हाई ग्रेड आतंकी हंजला अदनान, पाकिस्तान के कराची शहर में मारा गया है। ये वही आतंकी अदनान है, जिसे 2016 में जम्मू कश्मीर के पंपोर में सीआरपीएफ काफिले पर हमले का मास्टर माइंड बताया जाता है। उस हमले में 9 जवान शहीद हुए थे, जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक जवान घायल हुए थे। 
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक कराची में 2 और 3 दिसम्बर 2023 की रात को हंज़ला अदनान को उसके घर के बाहर अज्ञात बंदूकधारियों ने मार दिया। आश्चर्य की बात यह कि इसके बाद इस आतंकी को पाकिस्तानी सेना अस्पताल ले गई, जहां उसकी मौत हो गई। इस हमले में उसे चार गोलियां लगी थीं। इलाज के दौरान 5 दिसम्बर 2023 को हंजला की मौत हो गई।

हंज़ला अदनान हाफिज सईद के साथ ही उसके दामाद खालिद वलीद के लिए काम करता था। 5 अगस्त 2015 को इसी हंजला के आदेश पर दो आतंकियों ने साथ मिल कर जम्मू श्रीनगर हाइवे पर सीमा सुरक्षा बल के एक काफिले पर हमला कर दिया था। इस हमले में 2 BSF जवानों की मौत हो गई थी जबकि 10 जवान घायल हो गए थे।
इस हमले में जवानों ने जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया था जबकी दूसरे को जिंदा पकड़ लिया गया था। इससे पूछताछ में यह जानकारी सामने आई थी कि यह दोनों ही आंतकी पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ करके आए थे। हंज़ला अदनान इन आतंकियों का हैंडलर था, जो पाकिस्तान में बैठ कर इन हमलों की साजिश रच रहा था।

इसके बाद हंज़ला अदनान ने इसके बाद 25 जून 2016 को कश्मीर के पंपोर इलाके में एक CRPF के काफिले पर हमला करवाया था। इस हमले में 8 CRPF जवानों की मौत हुई थी। हमले में बड़ी संख्या में जवान घायल भी हुए थे।

कौन मार रहा भारत के मोस्‍ट वॉन्‍टेट को : बता दें कि पाकिस्तान के कराची में तीन दिन पहले अज्ञात हमलावरों ने हंजला अदनान को कई गोलियां मारी थी। चूंकि पाकिस्तान में इस साल करीब दो दर्जन आतंकी मारे गए हैं। इनमें से ज्यादातर आतंकियों का नाम, भारत के वांटेड दहशतगर्दों की सूची में शामिल रहा है। अदनान की मौत को 'लश्कर-ए-तैयबा' चीफ, हाफिज साईद के लिए एक बड़ा झटका बताया जा रहा है। ऐसे में पाकिस्‍तान में छोटे-मोटे दहशतगर्दियों के साथ ही आतंकी और सुरक्षा एजेंसी भी खौफ में हैं, क्‍योंकि इन आतंकियों को कौन मार रहा है यह अब तक एजेंसियां पता नहीं लगा पाई हैं।

डर के मारे सिक्‍योरिटी ले रहे टॉप' आतंकी : आतंकियों के खात्‍मे का आलम और दहशत इस कदर बढ गई है कि पाकिस्‍तान में अब टॉप लाइन के आतंकी सिक्‍योरिटी ले रहे हैं। बता दें कि मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी को दो वर्ष पहले पाकिस्तान की एक अदालत ने टेरर फंडिंग केस में 15 साल कैद की सजा सुनाई थी। भारत के विदेश मंत्रालय ने इसे हास्यास्पद बताया था। पाकिस्तान, एफएटीएफ की बैठक के भय से इस तरह के कदम उठाता रहता है। पर्दे के पीछे का सच, दुनिया जानती है।

'लश्कर ए तैयबा' के प्रमुख और वैश्विक आतंकी हाफिज सईद को भी पाकिस्तान की अदालत से 31 साल की सजा सुनाई थी। कई बार ऐसे प्रमाण सामने आते रहे हैं, जिनसे इन दोनों आतंकियों के जेल में होने पर संदेह होता है। अब इन्हें अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है। हिजबुल मुजाहिदीन का प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन को अमेरिका ने ग्लोबल टेररिस्ट सूची में डाल रखा है। अब कुछ समय से सलाहुद्दीन भी भूमिगत हो चुका है। इसे पाकिस्तान में बुलेटप्रूफ वाहन और सिक्योरिटी पर्सन दिए गए हैं। 1993 के मुंबई बम धमाकों का आरोपी, वैश्विक आतंकी दाऊद इब्राहिम को भी कराची में हाई सिक्योरिटी प्रदान की गई है।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

दीपोत्सव 2024 : 1100 वेदाचार्य करेंगे सरयू आरती, अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की होगी रामलीला, बनेंगे नए रिकॉर्ड

UP की सभी 9 सीटों पर SP लड़ेगी उपचुनाव, अखिलेश यादव का ऐलान

महाराष्ट्र : MVA के दलों में 85-85 सीट पर बनी बात, पढ़िए कहां फंसा है पेंच

Meerut : एनसीआर में पेट्रोल पंपों पर मिल रहा मिलावटी तेल, पेट्रोलियम पदार्थ के काले कारोबार का भंड़ाफोड़, 6 आरोपी पुलिस हिरासत में

Wayanad Election : प्रियंका गांधी ने घोषित की संपत्ति, जानिए कितनी अमीर हैं कांग्रेस महासचिव

આગળનો લેખ
Show comments