Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

आयुष मंत्रालय ने दी होम्योपैथिक डॉक्टरों को कोरोना के इलाज की अनुमति

आयुष मंत्रालय ने दी होम्योपैथिक डॉक्टरों को कोरोना के इलाज की अनुमति
webdunia

अवनीश कुमार

आयुष मंत्रालय गाइडलाइन : होम्योपैथिक डॉक्टर भी कर सकेंगे कोरोना का इलाज, लेकिन हल्के लक्षण वाले मरीज़ों का 
 
लखनऊ,कोविड-19 के मरीजों की अस्पतालों में भीड़ रोकने के लिए आयुष मंत्रालय ने होम्योपैथिक चिकित्सकों को भी कोविड के मरीजों को देखने की अनुमति दे दी है। मंत्रालय के द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक इन चिकित्सकों को लक्षणविहीन और शुरुआती लक्षण वाले मरीजों को देख सकते हैं और अगर गंभीर लक्षण वाले मरीजों को उच्चस्तरीय अस्पतालों में रेफर कर देना होगा।
 
 मंत्रालय के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन में कहा गया है कि जो मरीज होम आईसोलेशन में रहकर इलाज कर रहे हैं, उन्हें होम्योपैथिक चिकित्सक देख सकते हैं। उन्हें मरीजों को कोरोना का पूरा प्रोटोकाल फॉलो कराना होगा जैसे दो गज़ की दूरी लागू कराना, मास्क पहनवाना, हाथ लगातार धुलवाने की सलाह देना।
 
गाइडलाइन में कहा गया है कि लक्षणविहीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम्योपैथिक डाक्टरों को आरसेनिकम एलबम 30 सी की चार गोली दिन में दो बार सात दिन तक देना होगा। इसी प्रकार हल्के लक्षण वाले मरीजों को एकोनिटम नेपोलस, आरसेनिकम एलबम, बेलाडोना, बरयोनिया एलबा, इयूपाटोरियम परफोलियटम, फेरम फास्फोरिकम, गलसेमियम, फास्फोरस, रस टाक्सिकोडेंड्रम दवाएं चलेंगी।
 
 दवा की खुराक डाक्टर मरीज की हालत को देखकर तय करेगा।इसके अलावा किसी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले लक्षणविहीन व्यक्ति को आरसेनिकम एलबम 30 सी की चार गोली दिन में एक बार सात दिन तक देना होगा।गाइडलाइन के मुताबिक होम्योपैथिक डाक्टर को मरीज के लक्षणों पर लगातार नज़र रखनी होगी। मरीज़ का बुखार और आक्सीजन स्तर को दिन में दो बार जांचना होगा। उसे घर से निकलने और घर में भी सामाजिक दूरी बनाने की हिदायत देनी होगी। 
 
खान-पान के लिए दिशा-निर्देश -
 
• गर्म पानी में हल्दी-नमक डालकर गरारा करें।
 
• खाना ताज़ा और आसानी से हज़म हो जाने वाला खाएं। प्रोसेस्ड खाने को नज़रअंदाज़ करें।
 
• वसा, तेल, चीनी और नमक के अत्यधिक सेवन से परहेज़ करें।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अपने घर की बगिया में जरूर महकाएं ये 5 पौधे, Gardening Tips