Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

इंदौर,भोपाल में लापरवाही पड़ रही भारी,कोरोना ने पकड़ी खतरनाक चाल,पॉजिटिविटी रेट 10 के पार,मार्च में दोगुना हुई मरीजों की संख्या

1 मार्च की तुलना में भोपाल में अब तिगुना,इंदौर में दोगुना नए केस आ रहे है सामने

विकास सिंह
बुधवार, 17 मार्च 2021 (09:25 IST)
भोपाल। करीब एक साल बाद फिर कोरोना के हॉटस्पॉट बने भोपाल और इंदौर में बेकाबू होते संक्रमण को रोकने के लिए भोपाल और इंदौर में आज से नाइट कर्फ्यू लगने जा रहा है। भोपाल और इंदौर खतरनाक तरीके से बढ़ते संक्रमण पर काबू में करने के लिए सरकार ने यह बड़ा फैसला किया है। भोपाल और इंदौर कोरोना का संक्रमण किस तेजी से फैल रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोनों ही शहरों में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी के पार पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर 5.2 हो गई है जोकि इसी साल एक फरवरी को मात्र एक फीसदी रह गई थी।
ALSO READ: MP में नई गाइडलाइन, 10 जिलों में होली-गेर ‌के आयोजन पर बैन, ‌आयोजन में 100 से अधिक लोगों के शामिल होने के लिए ‌परमिशन जरूरी
पिछले साल की तरह इस बार भी कोरोना की मार सबसे अधिक इंदौर पर पड़ी। मार्च के पहले 15 दिन में इंदौर शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। पहले ही कोरोना की बुरी तरह मार झेल चुका इंदौर शहर एक बार फिर कोरोना की बुरी तरह चपेट में आ चुका है।
 
इंदौर में पिछले 15 दिनों कोरोना की रफ्तार किस कदर तेजी से बढ़ी है इसको इससे समझा जा सकता है कि मार्च में अब तक इंदौर में तीन हजार के करीब (2958) नए मरीज मिल चुके है। इंदौर में संक्रमण किस कदर तेजी से फैल रहा है इसको केवल इससे समझा जा सकता है कि पिछले 5  दिन में 1250 से अधिक नए पॉजिटिव केस आ गए है।

इंदौर में 12 मार्च को 219,13 मार्च को 247,14 मार्च को 263,15 मार्च को 259 और 16 मार्च को 264 नए के सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग के पिछले 15 दिन के कोरोना बुलिटेन के आंकड़ों का विश्लेषण करें तो इंदौर में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 11 फीसदी के पार पहुंच गई है। जबकि फरवरी के दूसरे पखवाड़े यानि 15 से 28 फरवरी के बीच कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 7 फीसदी के आसपास थी और इस दिन कुल 1578 नए केस मिले थे।
 
वहीं दूसरी ओर राजधानी भोपाल की बात करें तो राजधानी में पिछले 5 दिनों में नए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। एक मार्च को भोपाल में जहां 68 मामले सामने आए थे वहीं 16 मार्च को 196 नए मरीज सामने आए है। 
राजधानी भोपाल में एक्टिव मरीजों की संख्या एक हजार का आंकड़ा पार कर गई है। अगर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को देखे को मार्च की शुरुआती हफ्ते में राजधानी में मरीजों की संख्या 100 के नीचे ही रहती थी वह अब 200 तक पहुंच रही है। राजधानी के नए इलाकों कोलार, गुलमोहर और गोविंदपुरा जैसे इलाकों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। 
वहीं पूरे प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 5.5 के आंकड़े को पार कर गई है। अगर स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी राज्यस्तरीय कोरोना बुलिटेन के आंकड़ों पर नजर डाले तो मार्च के पहले 16 दिन में कोरोना मरीजों की संख्या 8 हजार हजार के आंकड़े को पार कर गई गई है। अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो एक मार्च को प्रदेश में 336 नए केस सामने आए जो 15 दिन में दो गुना की अधिक रफ्तार से बढ़कर 16 मार्च को 817 तक पहुंच गए है।
 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

चक्रवाती तूफान दाना की दहशत, 5 घंटे रहेंगे सबसे खतरनाक, सैकड़ों फ्लाइट और ट्रेनें रद्द

नशे का सौदा करने पहुचीं पूर्व विधायक सत्कार कौर, रंगे हाथों पकड़ी गईं, कांग्रेस की विधायक थीं, बाद में ज्‍वॉइन की बीजेपी

प्रियंका गांधी पर भाजपा का निशाना, पति वाड्रा की संपत्ति पर भी उठाए सवाल

वीडी शर्मा के बाद अब किसे मिलेगी मध्यप्रदेश भाजपा की कमान?

CM एकनाथ शिंदे के खिलाफ उद्धव ठाकरे का बड़ा दांव, केदार दिघे को दिया कोपरी पाचपाखड़ी टिकट

આગળનો લેખ
Show comments