Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने दिए संकेत, अगस्त में बच्चों के लिए आ सकती है कोरोना वैक्सीन

स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने दिए संकेत, अगस्त में बच्चों के लिए आ सकती है कोरोना वैक्सीन
, मंगलवार, 27 जुलाई 2021 (15:18 IST)
मुख्य बिंदु
  • भाजपा संसदीय की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने दिए संकेत
  • अगस्त में बच्चों के लिए आ सकती है कोरोना वैक्सीन
  • देश के कई शहरों में चल रहा है ट्रायल
  • बच्चों के लिए वैक्सीन का सभी को बेसब्री से इंतजार
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को भाजपा संसदीय की बैठक में इस बात के संकेत दिए कि भारत में बच्चों के लिए वैक्सीन अगस्त में आ सकती है।
 
मांडविया ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में कहा कि सरकार अगले महीने बच्चों का टीकाकरण शुरू कर सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना संक्रमण को कमरजोर करने और देश भर में स्कूलों को फिर से खोलने की दिशा में बच्चों के लिए वैक्सीन एक बड़ा कदम होगा।
 
गौरतलब है कि देश में अभी 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को ही टीका लगाया जा रहा है। अब तक 44 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। कोरोना की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में बच्चे भी इस महामारी से संक्रमित हुए थे। ऐसे में बच्चों के लिए वैक्सीन का सभी को बेसब्री से इंतजार हैं। फिलहाल देश के कई शहरों में बच्चों पर वैक्सीन के ट्रायल चल रहे हैं।
 
इससे पहले मांडविया ने मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में कहा था कि भारत बायोटेक और जाइडस कैडिला ने बच्चों पर टीकों का परीक्षण शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि इसमें सफलता मिलेगी और बच्चों के लिए भी टीका उपलब्ध हो जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

CAA पर गृह राज्यमंत्री का संसद में जवाब, सरकार ने मांगा 6 माह का समय