Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

CoronaVirus India Update : कोरोना मामलों में बड़ी गिरावट, 1 दिन में 29,689 नए मामले, 4 लाख से कम एक्टिव मरीज

CoronaVirus India Update : कोरोना मामलों में बड़ी गिरावट, 1 दिन में 29,689 नए मामले, 4 लाख से कम एक्टिव मरीज
, मंगलवार, 27 जुलाई 2021 (10:12 IST)
मुख्‍य बिंदु:
  • 24 घंटों में 29,689 नए मामले, 415 की मौत
  • अब तक 3,14,40,951 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित
  • देश में 4 लाख से कम एक्टिव मरीज
  • मृतकों की संख्‍या बढ़कर 4.21 लाख हुई
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण में भारी गिरावट दर्ज की गई। भारत में 132 दिन बाद कोविड-19 के 30 हजार से कम नए मामले सामने आए। 1 दिन में 29,689 नए मामले सामने आए, 42,363 मामले रिकवर हुए जबकि 415 लोग मारे गए। 
 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3,98,100 रह गई। महामारी की वजह से अब तक कुल 4,21,382 लोगों की मौत गई।
 
अब तक 3,14,40,951 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं इनमें से 3,06,21,469 करोड़ स्वस्थ हो गए। इस तरह अब देश में 97.39 प्रतिशत कोरोना मरीज रिकवर हो चुके हैं, 1.27 प्रतिशत एक्टिव मरीज है और 1.34 प्रतिशत लोग मारे जा चुके हैं। 
 
webdunia
देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 415 लोगों की मौत हुई, उनमें से केरल के 135, ओडिशा के 62 और महाराष्ट्र के 53 लोग थे।
 
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 4,21,382 लोगों की मौत हुई, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,31,605, कर्नाटक के 36,405, तमिलनाडु के 33,937, दिल्ली के 25,044, उत्तर प्रदेश के 22,750 और पश्चिम बंगाल के 18,085 लोग थे।

44,19,12,395 लोगों को कोरोना की खुराक मिल चुकी है। पिछले 24 घंटों में 66,03,112 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

असम-मिजोरम हिंसा पर राहुल ने जताया दुख, गृह मंत्री पर लगाया गंभीर आरोप