Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

तमिलनाडु में 13 विमान यात्री Corona से संक्रमित, अस्पताल में चल रहा इलाज

तमिलनाडु में 13 विमान यात्री Corona से संक्रमित, अस्पताल में चल रहा इलाज
, गुरुवार, 9 दिसंबर 2021 (19:45 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु के चेन्नई हवाई अड्डे पर गुरुवार को विभिन्न देशों से लौटे 13 यात्री कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने कहा कि गुरुवार तक 13 विभिन्न जोखिम वाले देशों से 9012 यात्री आए हैं, जिनमें से सभी यात्रियों की जांच की जा रही है।

इनमें से 11 लोग कोविड संक्रमित पाए गए। गुरुवार सुबह तक बिना जोखिम वाले देशों से 33,102 यात्री वापस आए हैं। हवाई अड्डे पर आकस्मिक तरीके से जांच की व्यवस्था की गई है, जिसके तहत 1205 लोगों की जांच की गई, जिसमें 2 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए।

अभी तक कुल 13 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। इन लोगों के नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए इनस्टेम बेंगलुरु भेजा गया है, जिसके परिणाम जल्द आने की संभावना है।
ALSO READ: दक्षिण अफ्रीका में मिले Coronavirus के Omicron वैरिएंट की तस्वीर वायरल
हवाई अड्डे पर हो रही त्वरित पीसीआर जांच पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर द्वारा इस पर आदेश दिया गया था और सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर यह सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि आरटी-पीसीआर और रैपिड पीसीआर दोनों जांच की सुविधा है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Corona के दौरान महिलाओं और पुरुषों के वेतन में अंतर बढ़ा